13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आफत की बारिशः नदियां उफान पर, नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे कई घंटे बंद रहे

चौबीस घंटों में 35.5 मिमी बारिश, जिले के सिवनीमालवा में सबसे ज्यादा 75 मिमी बारिश, आगे क्या: आगामी चौबीस घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

2 min read
Google source verification
flood1.png

नर्मदापुरम। संभाग के जिलों में बारिश ने फिर से रफ्तार पकड़ ली। बीती रात से लेकर मंगलवार शाम तक बारिश होती रही। पुल-पुलियाओं पर पानी भरने से भौंरा सूखी नदी व सुखतवा में नदी के वैकल्पिक पुल एवं पगढ़ाल के पास गंजाल नदी उफान पर आने से नेशनल हाइवे नर्मदापुरम-बैतूल एवं स्टेट हाइवे हरदा रूट कई घंटे बंद रहा। मार्ग के दोनों तरफ 5-5 किलोमीटर तक हजारों यात्री बसों सहित छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। राहगीर एवं वाहन चालक पानी उतरने का इंतजार करते रहे।

जिले के सिवनीमालवा में सबसे ज्यादा 75 मिमी बारिश हुई। जिले में बीते चौबीस घंटों में औसतन बारिश 35.5 मिमी एवं सीजन की अब की बारिश का आंकड़ा बढ़कर 217.9 मिमी पहुंच गया, जबकि पिछले साल 261.5 मिमी बारिश हो चुकी थी। अभी भी सीजन की बारिश में 43.6 मिमी की कमी बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश एवं बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

तवा बांध का जलस्तर 8 फीट बढ़ा

नर्मदा नदी: 935 फीट
तवा बांध : 1124.00 फीट (8 फीट बढ़ा पानी)
बरगी बांध : 412.70 मीटर
बारना बांध : 343.11 मीटर


बैतूल : रात में सतपुड़ा डैम के सात गेट खोले

बैतूल में सुबह से ही माचना नदी उफान पर रही। सबसे अधिक बारिश घोड़ाडोंगरी में 111 मिलीमीटर हुई है। वहीं जिले भर में रात से सुबह तक 43.4 मिली मीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। बारिश के चलते सारणी में भी सतपुड़ा डैम के रात में सात गेट खोले गए हैं।

अजनाल नदी की बाढ़ से जलमग्न हुईं बस्तियां

हरदा: जिले में मंगलवार को तीन घंटे जोरदार बारिश से शहर से लेकर गांवों के नदी-नालों में उफान आ गया। कई बस्तियों के घरों में पानी घुसने से जन-जीवन प्रभावित हो गया। धनगांव-फुलड़ी मुख्य मार्ग के बीच अजनाल नदी पर बना पुल नदी के तेज बहाव में टूट गया। वहीं अजनाल नदी में उफान आने से पुल जलमग्न हो गया, जिससे खंडवा स्टेट हाइवे से घंटों आवागमन बंद रहा।


देवास में मूसलाधार बारिश: नदी-नाले उफने, बाइक सहित एक युवक बहा, लोगों ने बचाया

मानसून सीजन में पहली बार देवास शहर सहित अंचल में मंगलवार को मूसलाधार बारिश का दौर सुबह से दोपहर तक चला। इससे जहां शहर के मुख्य आंतरिक मार्गों सहित कई कॉलोनियो में पानी भर गया। वहीं अंचल के उदयनगर क्षेत्र में कई नाले व लोहाड़ नदी उफान पर आने के कारण आवागमन बाधित रहा। इंदौर-उदयनगर मार्ग पर भी आवागमन बंद रहा। सबलगढ़ में नाले का पानी मकानों में घुस गया जिससे गृहस्थी का सामान बह गया। बाढ़ की चपेट में आकर बकरी, गाय आदि मवेशियों की मौत हो गई।


उधर भमोरी में मुुकुंदगढ़ नाले में एक बाइक सवार तेज बहाव में बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे करीब 500 फीट की दूरी पर जाकर तालाब में बचाया। बताया जा रहा है कि मना करने के बाद भी तेज बहाव में उसने बाइक आगे बढ़ा दी थी और फिर संतुलन बिगड़ गया। युवक का नाम कैलाश बंजारा बताया जा रहा है। सुबह से दोपहर तक जिले में औसत करीब डेढ़ से दो इंच बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।