
Ministers sang RSS prayer in Pachmarhi- image X
Pachmari- एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में भारतीय जनता पार्टी का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। इसमें पार्टी के प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और मंत्री शामिल हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ प्रातःकालीन योग तथा ध्यान शिविर से हुआ। रविवार को सीएम मोहन यादव और उनकी केबिनेट के साथियोें के अलावा सभी विधायक, सांसद भी जल्दी उठे। इसके बाद सभी नेताओं ने सामूहिक योग साधना, प्राणायाम और ध्यान किया। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस की प्रार्थना भी गाई। इधर प्रकृति की गोद में बसे पचमढ़ी की वादियों में सैर सपाटा भी खूब हो रहा है। कई मंत्री, विधायक सांसद यहां के धार्मिक स्थलों पर जाकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व अन्य नेताओं के साथ जटाशंकर पहुंचे। इधर मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने एक्स हेंडल पर महादेव दर्शन का वीडियो पोस्ट किया।
प्रशिक्षण वर्ग में आज बीजेपी के सामाजिक और भौगोलिक विस्तार की रणनीति पर विमर्श चल रहा है। SC-ST के वर्चस्व वाली विधानसभा सीटों को लेकर भी चर्चा की जा रही है। बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेता विभिन्न विषयों पर सांसदों और विधायकों को मार्गदर्शित कर रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और हितानंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता का संबोधन रखा गया है।
सुबह कई विधायक, सांसद, मंत्री दौड़ते नजर आए। योग सत्र में अनेक वरिष्ठ नेता शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ड्रेस पहनकर आए। पहले दिन मंत्रियों, विधायकों का एक समूह विख्यात जटाशंकर के दर्शन करने पहुंचा। केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसका वीडियो भी एक्स हेंडल पर पोस्ट किया।
प्रकृति की गोद में बसी सुरम्य पर्वतीय नगरी पचमढ़ी में आज भगवान श्री जटाशंकर महादेव के दिव्य मंदिर में दर्शन एवं पूजन कर सर्वमंगल की कामना की।
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी पचमढ़ी के विख्यात महादेव का विहंगम वीडियो पोस्ट किया है।
Published on:
15 Jun 2025 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
