31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरारती तत्वों की शर्मनाक करतूत, धार्मिक स्थल में घुसकर जलाया सामान

चर्च में खिड़की तोड़कर घुसे शरारती तत्व, सामान में आग लगाने के साथ साथ दीवार पर स्प्रे पेंट से लिख गए 'राम'।

2 min read
Google source verification
News

शरारती तत्वों की शर्मनाक करतूत, धार्मिक स्थल में घुसकर जलाया सामान

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंत्रगत आने वाले इटारसी शहर के समीप आदिवासी विकासखंड केसला के ग्राम सुखतवा के चौकीपुरा में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्रिश्चियन समुदाय की एक चर्च में घुसकर आगजनी करने का मामला सामने आया है। यही नहीं, बदमाशों ने चर्च की दीवारों पर राम तक लिखकर धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी डॉ. गुरकरन सिंह, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, केसला थाना प्रभारी आशीष पवार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

बताया जा रहा है कि, पिछले रविवार को सामूहिक प्रार्थना करने के बाद क्रिश्चियन समुदाय के अनुयायी चर्च में ताला डालकर वहां से चले गए थे। इसी के चलते इस रविवार की सुबह करीब 11 बजे जब ये अनुयायी प्रार्थना के लिए वापस चर्च पहुंचे तो अंदर मौजूद चर्च का लगभग पूरा सामान जला पड़ा था। वहीं, इसके साथ ही दीवारों पर स्प्रे पेंट से राम लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि, चर्च के साइड वाली खिड़की की जाली भी टूटी हुई थी, जिसे तोड़कर शरारती तत्व चर्च के भीतर दाखिल हुए होंगे। बता दें कि, चर्च में बिछी दरी समेत अन्य सामान जला हुआ मिला है।

यह भी पढ़ें- 25 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, बंद किये गए कई रास्ते, कई रूट डायवर्ट

इलाके में तनाव के हालात, भारी पुलिसबल तैनात

आपको बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं, इससे पहले भी ज्ञात हो तो इटारसी के खेड़ा इलाके में स्थित मिशनखेड़ा चर्च में भी धार्मिक ग्रंथ को जलाकर चर्च में आग लगाने का मामला सामने आ चुका है। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। वहीं, उन्होंने घटना का मुआयना करने के बाद बताया कि, सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल को मौके पर तैनात कर दिया गया है। प्रकरण की जांच भी गंभीरता से की जा रही है। इधर, घटना के बाद से ही इलाके में तनाव के हालात हैं।

यह भी पढ़ें- MP Weather : फिर गिरेगा तापमान लौटेगी ठंड, 14 फरवरी को सक्रिय हो रहा नया सिस्टम