
भाजपा की विकास यात्रा में विधायक का विरोध, यात्रा रोकने के लिए हुई धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल
इन दिनों मध्य प्रदेश में भाजपा की विकास यात्रा निकाली जा रही है। हालांकि, कई इलाकों में विकास यात्रा का विरोध देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सूबे के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले रहटवाडा गांव मे विकास यात्रा को रोकने के प्रयास में धक्का - मुक्की हुई। यात्रा को चेन बनाकर रोकने का प्रयास किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी ने लोगों को समझाइश देकर रोड देखने गए। लेकिन, लोगों की मांग थी कि विधायक हमारी समस्या को देखें। विकास यात्रा के मंच पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी के पहुंचने और कार्यक्रम शुरू होते ही विरोध करने वालों ने गांव मे कचरे के ढेर मे आग लगाकर विधायक के विरुद्ध नारे बाजी करने लगे। लोगों की मांग थी कि, विधायक रोड की स्थिति देखने के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक रोड देखने नहीं पहुंचे और नगर परिषद अध्यक्ष समस्या को देखने पहुंच गए।
क्या है पूरा मामला
वार्ड क्रमांक 3 में आवास कालोनी हरिजन मोहल्ला से शमशान घाट तक लगभग लगभग 800 मीटर सीसी रोड निर्माण और लाइट की मांग लोग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल विडियो में लोगों का कहना है कि, 15 साल से विधायक ठाकुरदास नागवंशी है। बार बार मांग करने के बाद भी ये रोड नहीं बनवा पाए।
शाम को पहुंचेंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष
ग्रामीणों के गुस्से को भुनाने के लिए अब कांग्रेस भी मौका नहीं छोडना चाहती है । पूरे मामले मे विरोध को और मुखर करने के लिए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल मंगलवार शाम को 4 बजे रहटवाडा पहुंच रहे है । बडी संख्या मे कांग्रेसियों को गांव मे एकत्र करने के निर्देश दिए है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार ?
वार्ड नंबर 3 बनखेड़ी नगर परिषद राजेंद्र मेहरा का कहना है कि, इस वार्ड मे रोड की बड़ी समस्या है। हमने दोनों एंजेडा मीटिंग मे रोड की और लाइट की मांग की थी, लेकिन हमें केवल मौखिक आश्वासन दिया, लेकिन धरातल मे काम नहीं है। इस कारण लोगों का गुस्सा फूट गया।
वहीं, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी का कहना है कि, समस्या को लेकर कभी भी हमारे पास कोई नहीं आया। इसके पहले परिषद कांग्रेस की थी। कांग्रेस ने रोड क्यों नहीं बनवाई। भाजपा की परिषद तो अभी बनी है।
Published on:
21 Feb 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
