22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा: भाजपा-कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी लगा रहे जोर अब समाजों को साधने की जुगत

विधानसभा चुनाव के दौरान होशंगाबाद-इटारसी सीट प्रदेशभर में चर्चा का विषय है। इसका कारण यहां दो भाईयों का आमने-सामने चुनावी मैदान में होना है...

2 min read
Google source verification
MP Election- BJP-Congress-.jpg

Rajasthan election : 35 candidates out of race in Jaipur, nomination papers rejected due to errors

विधानसभा चुनाव के दौरान होशंगाबाद-इटारसी सीट प्रदेशभर में चर्चा का विषय है। इसका कारण यहां दो भाईयों का आमने-सामने चुनावी मैदान में होना है। इसके साथ ही भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे भी मैदान में हैं। बता दें भाजपा के सीतासरन शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजाशंकर शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं। वहीं निर्दलीय कुर्मी समाज से हैं। 220831 मतदाताओं वाली विधानसभा मेंं ब्राह्मण समाज के करीब 27 हजार मतदाता हैं। कुर्मी समाज के लगभग 42 हजार मतदाता हैं। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों पार्टियों की परेशानी बढ़ा सकते हैं।x

इस तरह है समाज का गणित
होशंगाबाद-इटारसी विधानसभा में 220831 मतदाता हैं। जिसमें करीब 42 हजार वोटर कुर्मी समाज के और करीब 27 हजार वोटर ब्राह्मण समाज के हैं। इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी ने ब्राह्मण भाइयों को मैदान में उतारा है। ऐसे में दोनों के बीच यह वोट बंट सकते हैं। इसके अलावा विधानसभा के 50 गांव में से करीब 14 गांव में बड़ी संख्या में कुर्मी समाज निवासरत हैं। यही वोट विस में डिसीजन फैक्टर के तौर पर काम करेगी।

ग्रामीणों का मूड समझाना मुश्किल
विधानसभा में आने वाले 30 से 35 प्रतिशत ग्रामीण मतदाता व्यक्ति विशेष और पार्टी को वोट करते रहे हैं। लेकिन इस बार भाजपा-कांग्रेस में दोनों प्रत्याशी भाई होने के साथ किसान भी हैं। ऐसे में ग्रामीणों का मूड समझना मुश्किल होगा। इसमें निर्दलीय प्रत्याशी सेंधमारी में लगे हैं।

वोट बचाने समाज विशेष के साथ बैठकें
भाजपा परंपरागत वोट अपने पास रखने बूथ लेबल पर समाज विशेष के लोगों के साथ हर दिन बैठकें कर रही है। विधानसभा क्षेत्र के इटारसी और होशंगाबाद शहर में एक दर्जन से अधिक सामाजिक बैठकें की हैं। इसमें सार्वजनिक रूप और व्यक्ति विशेष के घर बैठक कर युवाओं और बुजर्गों को साधा जा रहा है।

कांग्रेस ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ाया संपर्क
इधर, कांग्रेस पार्टी ने भी विधानसभा के 50 ग्रामों के वोटरों तक पहुंचने बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं की टीम को उतारा है। इसमें मंडलम स्तर के कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क किया जा सके।

विधानसभा में मतदाताओं की स्थिति
- कुल मतदाता : 221141
- महिला : 108803
- पुरुष : 112322
- पहली बार वोटर : 8259

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: चुनाव ट्रेंड: हर साल मतदाता बढ़े लेकिन जीत का अंतर घटा