9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में भाजपा नेता पर डाली 5 लाख की अड़ीबाजी, डराने चलाई गोली

mp news: भाजपा नेता से फरार बदमाश ने फरारी काटने के लिए मांगे 5 लाख रूपये, 42 घंटे बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला...।

2 min read
Google source verification
narmadapuram news

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो सोर्स- )

mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में पिपरिया में एक भाजपा नेता से 5 लाख रूपये की अड़ीबाजी का मामला सामने आया है। भाजपा नेता पर हत्या के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश ने फरारी काटने के लिए 5 लाख रूपये की अड़ीबाजी की है। इतना ही नहीं बदमाश ने भाजपा नेता को डराने के लिए हवाई फायर भी किया। मामले में हैरानी की बात ये है कि जिस बदमाश ने भाजपा नेता से अड़ीबाजी की और हवाई फायर किया उसे पुलिस फरार बता रही है जबकि वो इलाके में घूम रहा है।

भाजपा नेता पर डाली 5 लाख की अड़ीबाजी


पिपरिया में शोभापुर रोड हथवांस में नन्हू महाराज ढ़ाबे पर 13 जुलाई की रात हुई हवाई फायरिंग मामले में दो दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। ढ़ाबे पर भाजपा नेता व जनपद पंचायत सदस्य नरसिंह रावत बैठे हुए थे तभी क्षेत्र के बहुचर्चित रवि विश्वकर्मा हत्याकांड में दोषी ठहराए गए बदमाश रज्जू पुर्विया ने फरारी काटने के लिए उनसे 5 लाख रूपये देने के लिए कहा। जब रावत ने पैसे देने से मना किया तो हवाई फायरिंग भी की।

42 घंटे बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला


भाजपा नेता से अड़ीबाजी और हवाई फायरिंग का वीडियो ढाबे में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ था जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ लेकिन हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने अब 42 घंटे बाद मामला दर्ज किया है। मंगलवारा टीआई गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि 13 जुलाई को नन्हू महाराज के ढाबे पर हवाई फायरिंग को लेकर ढाबा संचालक नरसिंह रावत ने रज्जू पुर्विया के खिलाफ फरारी काटने के लिये 5 लाख रूपये की मांगने की शिकायत की है। बता दें कि रवि विश्वकर्मा हत्याकांड में न्यायालय ने 8 मई को बदमाश रज्जू पुर्विया को भी दोषी मानते हुए सजा सुनाई है वह तभी से फरार चल रहा है। 26 जून 2020 को जिला गौरक्षक प्रमुख रवि विश्वकर्मा की हत्या हुई थी ।