2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रैक्टिकल एग्जाम में छात्राओं से पैसे लेते अतिथि विद्वान का वीडियो वायरल

mp news: वीडियो वायरल होने के साथ ही अतिरिक्त शिक्षा संचालक तक पहुंची शिकायत..।

less than 1 minute read
Google source verification
narmadapuram

प्रैक्टिकल एग्जाम में पैसे लेते अतिथि विद्वान का वीडियो वायरल। फोटो- पत्रिका

mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी में शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान क्लास रूम में एक अतिथि विद्वान का छात्राओं से रूपए लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पुराना है जो कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान का है। इस मामले की शिकायत अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग से भी की गई है।

देखें वीडियो-

प्रैक्टिकल एग्जाम में पैसे लेते वीडियो वायरल

जानकारी के अनुसार कॉलेज की प्रायोगिक परीक्षा के दौरान रुपए लेने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें क्लास रूम में प्राणी शास्त्र विभाग के अतिथि विद्वान डॉ. संजय आर्या छात्राओं से नगद रुपए लेते दिख रहे हैं। इस मामले में शिकायत के साथ वीडियो भी दिया गया है। उधर उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी प्रकार की प्रायोगिक परीक्षा या अन्य कारणों से नगद राशि लेने का प्रावधान नहीं है। कॉलेज के प्राचार्य ने इस तरह की राशि लिए जाने से भी अनभिज्ञता जताई है।

यह भी पढ़ें- सात जन्मों की कसमें भूल पड़ोसी के प्यार में पड़ी पत्नी और फिर दोनों ने…

'प्रोजेक्ट सामग्री के लिए ली राशि'

इस मामले में कॉलेज के अतिथि विद्वान डॉ. संजय आर्य का कहना है कि यह राशि प्रैक्टिकल के लिए पोस्टर और मॉडल बनाने के लिए ली गई है। राशि के लिए किसी भी छात्रा को बाध्य नहीं किया गया। छात्राएं राशि न देकर खुद ही सारे प्रोजेक्ट का सामान ला सकती हैं। वहीं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. मथुरा प्रसाद का कहना है कि इटारसी कॉलेज के एक अतिथि विद्वान द्वार रुपए लिए जाने की शिकायत आई है। मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शादी के स्टेज पर हो रही आतिशबाजी में झुलसा दूल्हा, मचा हड़कंप