
mp news: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक महिला ने सरपंच को घर पर बुलाकर फंसा दिया। हनीट्रैप का शिकार हुए सरपंच से आरोपियों ने रूपये ट्रांसफर कराने के साथ ही उसका सोने का कड़ा, अंगूठी व चेन भी छीन ली। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचे सरपंच ने फोन कर अपने साथी को सूचना दी जिसके बाद साथी मौके पर पहुंचे और घायल सरपंच को अपने साथ पुलिस थाने लेकर पहुंचे। सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
ग्राम पंचायत पगढाल के सरपंच राकेश रघुवंशी के परिजन उनके अपहरण की सूचना देने थाने पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि राकेश रघुवंशी का मोबाइल गुरुवार दोपहर से बंद बता रहा है । इसके बाद उनके नंबर से पैसों की मांग के मैसेज आ रहे हैं। जिस वक्त परिजन थाने में शिकायत कर रहे थे तभी वहां मौजूद शख्स के पास सरपंच राकेश रघुवंशी का फोन आया और उसने बताया कि वो सिवनी मालवा की निलय ड्रीम कॉलोनी में घायल पड़ा है। जब पुलिस और परिजनों ने जाकर देखा तो निलय ड्रीम कॉलोनी की तीसरी गली के अंतिम मकान के पास सरपंच राकेश रघुबंशी घायल अवस्था में पड़े थे जिन्हें अपने साथ थाने लाया गया।
राकेश रघुवंशी ने बताया कि उनके पास सोनम रघुवंशी का कॉल आया था। जिसने उन्हें अपने घर पर किसी काम से बुलाया था और जब वो उसके घर के हॉल में बैठे थे तभी एक अनजान युवक आया और कहने लगा कि तू यहां गलत काम कर रहा है। उसने मेरे साथ मारपीट की मेरे कपड़े उतरवा दिये। घर में स्थित महिला ने भी अपने कपड़े उतार दिये। फिर हमारा वीडियो बनाया और 20 लाख रूपये की मांग की । उसने मोबाइल से 90 हजार रुपए अपने नंबर पर ट्रांसफर कर लिए, गले मे पहनी 4 तोले की सोने की चेन, हाथ मे पहना सोने का कड़ा, और 5 सोने की अंगूठिया भी उतरवा लीं। मारपीट में सिर पर चोट लगी तो युवक भाग गया।
Updated on:
15 Mar 2025 07:26 pm
Published on:
15 Mar 2025 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
