28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बीजेपी नेता के दोनों पुत्रों को भेजा जेल, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

Narmadapuram BJP News एमपी में एक बीजेपी नेता के दोनों पुत्रों को जेल भेज दिया गया है। नर्मदापुरम पुलिस ने ये कार्रवाई की है।

2 min read
Google source verification
Narmadapuram BJP leader son Vicky Shivhare Akash Shivhare arrested

Narmadapuram BJP leader son Vicky Shivhare Akash Shivhare arrested

Narmadapuram BJP leader son news एमपी में एक बीजेपी नेता के दोनों पुत्रों को जेल भेज दिया गया है। नर्मदापुरम पुलिस ने ये कार्रवाई की है। यहां के अमित दीवान आत्महत्या मामले में भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के दोनों पुत्रों विक्की और आकाश को पुलिस ने बुदनी से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका मेडिकल कराया गया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। अमित दीवान के परिजनों और अन्य लोगों ने बीजेपी नेता के पुत्रों सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन भी किया था। इस केस में पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ के आरोप लग रहे थे।

नर्मदापुरम के अमित दीवान आत्महत्या के मामले में घटना के 24 दिन बीतने के बाद भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के फरार इनामी आरोपी पुत्र विकास शिवहरे और आकाश शिवहरे को आखिरकार पकड़ लिया गया है। देहात पुलिस ने घेराबंदी कर बुदनी से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:7 बड़े शहरों को जोड़ेगी एमपी की नई वंदेभारत , 160 किमी की रफ़्तार की दरकार

यह भी पढ़ें: एमपी में अब बिल्लियों में फैला जानलेवा वायरस, 18 मौतों से मचा हड़कंप

देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया आरोपी आकाश शिवहरे और विकास शिवहरे के बुदनी में होने की खबर मिली थी। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बुदनी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर बुदनी में नर्मदापुरम मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।

बता दें कि इस मामले में कुल आठ आरोपी हैं जिनमें से आरोपी सौरभ शर्मा और नितिन मालवीय को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया। केस के चार आरोपी अब भी फरार हैं। इस मामले में आरोपी विवेक ठाकुर, भईयू सराठे, ऋषि सराठे, राकेश रघुवंशी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। आरोपियों की तलाश देहात थाने की तीन टीमें कर रही हैं।