18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पचमढ़ी का सबसे फेमस धूपगढ़ प्वाइंट बंद, सूर्यास्त का नजारा नहीं देख सकेंगे टूरिस्ट

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने बंद किया धूपगढ़ प्वाइंट, 1 मई तक रहेगा बंद

less than 1 minute read
Google source verification
dhupgarh.png

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने बंद किया धूपगढ़ प्वाइंट

पचमढ़ी. एमपी का एकमात्र हिल स्टेशन इन दिनों टूरिस्टों से गुलजार है। यहां वैसे ही हजारों टूरिस्ट रोज घूमने आते हैं लेकिन पर्यटकों की संख्या गर्मी में बढ़ जाती है। इन दिनों यहां देशभर से टूरिस्ट आ रहे हैं, अधिकांश होटलों पहले से ही बुक हैं। यूं तो पचमढ़ी में घूमने के अनेक स्थान हैं लेकिन यहां का सबसे फेमस डेस्टिनेशनल है धूपगढ़ प्वाइंट। यहां से सूर्यास्त का अनोखा नजारा दिखाई देता है। बुरी बात यह है कि इसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

पचमढ़ी का धूपगढ़ प्वाइंट दरअसल एमपी का सबसे ऊंचा प्वाइंट भी है। धूपगढ़ सतपुड़ा पर्वत की सबसे ऊंची चोटी है। सबसे ऊंची चोटी होने के कारण यहां सूर्योदय और सूर्यास्त देखने हजारों लोग आते हैं। खासतौर पर यहां से सर्यास्त का नजारा अनुपम नजर आता है। इस ऊंची चोटी पर जाने के लिए अच्छा रास्ता भी तैयार कर दिया गया है।

पचमढ़ी का धूपगढ़ प्वाइंट बंद किया- अब पचमढ़ी का यह धूपगढ़ प्वाइंट बंद किया जा रहा है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार धूपगढ़ प्वाइंट सोमवार से 1 मई तक बंद रहेगा। दरअसल धूपगढ़ में खराब हुई सड़क सुधारने का काम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान यहां वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

धूपगढ़ प्वाइंट की संकरी ढलान पर सड़क में पैबल टाइल्स लगवाए जा रहे - सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ बीबी सिंह ने बताया, धूपगढ़ प्वाइंट की संकरी ढलान पर सड़क में पैबल टाइल्स लगवाए जा रहे हैं। इसलिए 15 दिन तक आवागमन बंद रहेगा। 1 मई के बाद इसे टूरिस्टों के लिए खोल दिया जाएगा।