23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 17 फरवरी से सामूहिक अवकाश पर जाएंगे पटवारी !दे दी चेतावनी

mp news: ज्ञापन अनुसार तहसील सोहागपुर के अंतर्गत 63 पटवारी हल्कों में 45 पटवारी में हैं। एवं इनमें से 30 पर विभागीय जांच प्रस्तावित की गई थी।

2 min read
Google source verification
Patwaris

Patwaris

mp news: एमपी के नर्मदापुरम में दो साथियों के निलंबन की कार्रवाई को लेकर नगर के पटवारियों में नाराजगी है। उन्होंने कार्रवाई समाप्ति का मांग पत्र शुक्रवार को कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा है। जिसके अनुसार कार्रवाई समाप्त नहीं होने पर 17 फरवरी से तहसील के पटवारी सामूहिक अवकाश पर जाएंगे।

पटवारी संघ की ओर से सौंपे ज्ञापन

नर्मदापुरम कलेक्टर के नाम प्रांतीय पटवारी संघ की ओर से सौंपे ज्ञापन में उल्लेख है कि सोहागपुर के पटवारी विक्रम परते को प्रभार के विस्थापित ग्रामों सोनपुर, चित्तौड़ पट्टन, नांदनेर एवं कूकरा का वर्ष 2013-14 एवं वर्ष 2014-15 का खसरा अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उक्त कार्य में वन अधिकारी व कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं, ना खसरा अभिलेख प्रस्तुत किए गए। जिसके कारण हल्का पटवारी विक्रम परते को निलंबित किया है।

पटवारियों के अनुसार निलंबन बिना किसी सूचना दिए एवं बिना स्पष्टीकरण मांगे किया है। पटवारी का दायित्व ई-बस्ता अंतर्गत चालू वर्ष का खसरा संधारित करना होता ह्रै। कार्रवाई न्याय संगत नहीं है। अत: इसे समाप्त किया जाए।

ये भी पढ़ें: अब स्टूडेंट्स को ई-मेल पर मिलेगी मार्कशीट, बड़ा बदलाव

30 पर विभागीय जांच प्रस्तावित

ज्ञापन अनुसार तहसील सोहागपुर के अंतर्गत 63 पटवारी हल्कों में 45 पटवारी में हैं। एवं इनमें से 30 पर विभागीय जांच प्रस्तावित की गई थी। पटवारी राधेश्याम दुबे पर भी निलंबन की कार्रवाई की गई है। जबकि समस्याओं के बाद भी राजस्व महा अभियान 3.0 को सफल बनाने में तहसील सोहागपुर के सभी पटवारियों ने अवकाश के दिनों में भी अथक परिश्रम किया था। लेकिन इसके बाद भी कार्रवाई समाप्त नहीं की जा रही है। अत: 14 फरवरी 2025 को सभी पटवारी समस्त शासकीय व्हाट्स एप ग्रुप से लेफ्ट होंगे।

शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण शासकीय कार्य संपादित नहीं करेंगे। यदि दो दिवस में उक्त कार्रवाइयां समाप्त नहीं की जाती हैं, तो 17 फरवरी 2025 से सोहागपुर तहसील के सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर जाने को विवश होंगे।