
नर्मदापुरम। जंगल सफारी और फोटोग्राफी की शौकीन अभिनेत्री रवीना टंडन (actress raveena tandon) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भी सफारी के लिए पहुंची। उन्होंने चूरना के जंगलों में परिवार के साथ सफारी की और टाइगर के करीब तक पहुंच गई थी। बाघ रवीना टंडन की जिप्सी के करीब तक पहुंच गया और गुर्राते हुए पास से गुजरा। तभी रवीना ने यह फोटो क्लिक कर लिया था।
रवीना टंडन ने शुक्रवार को जब सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) की तस्वीरें और बाघ के गुर्राने का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में हलचल मच गई। दरअसल टाइगर रिजर्व के नियमों के मुताबिक बाघ से पर्यटकों की दूरी बीस मीटर से ज्यादा होना चाहिए। रवीना की जिप्सी बाघ के काफी करीब तक पहुंच गई थी। रवीना के साथ जिप्सी में बेटी राशा थड़ानी भी थी। बता दें रवीना 2022 में छह माह में दूसरी बार एसटीआर घूमने आई हैं। पिछली बार जब जंगल आई थीं तो उसके भी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। हाल ही किए पोस्ट पर रविना ने कैप्शन लिखा कि ‘जहां मेरा दिल है वहां वापस जाएं’।
दूरी को लेकर संशय
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मुताबिक जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों को बाघ से निर्धारित दूरी रखना पड़ती है। इसकी जानकारी जिप्सी चालक और गाइड को रहती है, लेकिन रवीना की जिप्सी टाइगर के करीब कैसे पहुंची, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पार्क प्रबंधन इसकी पड़ताल करेगा।
अभिनेत्री रवीना टंडन के पार्क में आने की जानकारी मिली है। जिप्सी के करीब से गुजरता बाघ पर्यटकों पर गुर्राया है। सभी पर्यटकों को बाघ से करीब बीस मीटर की दूरी बनाना चाहिए। जिप्सी इतने करीब कैसे गई, इसकी पड़ताल करेंगे।
-एल कृष्णमूर्ति फील्ड डॉरेक्टर, एसटीआर
जब वन विहार पर हो गई थी नाराज
इससे पहले रवीना चार दिन पहले भी सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया था। यह वीडियो भोपाल के वनविहार का था, जिसमें कुछ पर्यटक बाघ को पत्थर मार रहे थे। उन्होंने ट्वीट कर ऐसे लोगों पर नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी सराहना की थी। इसके बाद वन विभाग ने भी एक्शन लिया और युवकों के फोटो जारी कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
26 Nov 2022 04:10 pm
Published on:
26 Nov 2022 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
