Mp news: एमपी के नर्मदापुरम में प्रशासन 30 व 31 मार्च को नर्मदा कॉलेज में पुस्तक व गणवेश मेला आयोजित करेगा। इस दौरान निजी स्कूल संचालकों को अपने स्कूल में संचालित होने वाली पुस्तकों के साथ ही स्कूल ड्रेस की जानकारी भी पालकों को बताना होगा। साथ ही यदि कोई स्कूल पुस्तकों या स्कूल ड्रेस में बदलाव कर रहा है तो उसे मेले में इस बात की जानकारी देना होगा।
विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को पुस्तकों की सूची 26 मार्च तक डीईओ कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। विकासखंड में 100 से ज्यादा निजी स्कूल हैं इनमें से सिर्फ 9 स्कूलों ने ही पुस्तकों की जानकारी बीईओ कार्यालय में दी है।