28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल और पीएम मोदी के मित्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता का निधन, छाया शोक

मप्र के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुकर राव हर्णें का शुक्रवार रात निधन हो गया

less than 1 minute read
Google source verification
harneji.png

मप्र के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुकर राव हर्णें

नर्मदापुरम. भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व मंत्री मधुकर राव हर्णें का शुक्रवार रात निधन हो गया। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। रात करीब 9.30 बजे उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसें लीं। स्वर्गीय हर्णे राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ता थे और मीसाबंदी भी थे। वे होशंगाबाद विधानसभा से तीन बार विधायक रहे। हर्णे के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया।

मधुकर राव हर्णे नर्मदापुरम इलाके के वरिष्ठतम भाजपा नेताओं में शुमार थे। वे छात्र जीवन से ही राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़ गए थे। मोरछली चौक की हर्णे गली स्थित उनके निवास में आरएसएस स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहता था। बाद में वे जनपद अध्यक्ष और फिर बीजेपी से विधायक व मंत्री भी बने।

सुंदरलाल पटवा की सरकार में वे राजस्व विभाग के राज्य मंत्री रहे। सन 2008 में उन्हें बीज निगम का अध्यक्ष बनाया गया। वे कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी बीमारी की बात सुनकर 12 अप्रैल को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सांसद राकेश सिंह उनके निवास पर पहुंचे और मुलाकात कर हालचाल जाना था। पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं से उनके आत्मीय संबंध थे। पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई से भी उनके दोस्ताना संबंध रहे।

नर्मदापुरम में मधुकर हर्णे के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। शनिवार को उनके अंतिम संस्कार में आरएसएस और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बीजेपी नेताओं ने हर्णे के निधन को पार्टी के अपूरणीय क्षति बताया है। विधायक और मंत्री के रूप में क्षेत्र के विकास में योगदान देने के साथ ही वे सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहे थे।