26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरते दम तक निभाई दोस्ती पर मां-पत्नी और मासूम बेटी को बिलखता छोड़ गए

नर्मदापुरम में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। यहां के सिवनी मालवा के एसडीएम के रीडर की बर्थ डे पर मौत आ गई। उनकी कार ट्रक से जा टकराई जिसमें रीडर और उनके ऑपरेटर दोस्त ने दम तोड़ दिया। बर्थडे की पार्टी मनाने जा रहे सिवनी-मालवा SDM के रीडर और उनके ऑपरेटर दोस्त की मौत के साथ ही इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
seoni_sdm.png

नर्मदापुरम में भीषण रोड एक्सीडेंट

नर्मदापुरम में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। यहां के सिवनी मालवा के एसडीएम के रीडर की बर्थ डे पर मौत आ गई। उनकी कार ट्रक से जा टकराई जिसमें रीडर और उनके ऑपरेटर दोस्त ने दम तोड़ दिया। बर्थडे की पार्टी मनाने जा रहे सिवनी-मालवा SDM के रीडर और उनके ऑपरेटर दोस्त की मौत के साथ ही इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

सिवनी-मालवा के एसडीएम के रीडर यशी पांडे की दुर्घटना में मौत हो गई।
भीषण सड़क हादसे में उनके साथी ऑपरेटर रामकृष्ण सिंह राजपूत की भी मौत हो गई। शुक्रवार देर रात यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों के नाम वसंत और अनुराग बताए जा रहे हैं।

पुलिस के अनुसार एसडीएम के रीडर यशी पांडे का जन्मदिन था। वे बर्थडे की पार्टी मनाने दोस्तों के साथ देर रात कार से जा रहे थे। रास्ते में यशी पांडे और उनके दोस्तों की कार एक ट्रक से जा टकराई जिसमें रीडर यशी पांडे और उनके ऑपरेटर दोस्त रामकृष्ण सिंह राजपूत ने दम तोड़ दिया।

यह हादसा नर्मदापुरम हरदा स्टेट हाईवे पर हुआघटना सिवनी-मालवा-भीलदेव के बीच में कहारिया की है। एसडीएम के रीडर यशी पांडे के परिवार में उनकी मां—पत्नी और मासूम बेटी है। पांडे ने मरते दम तक दोस्ती निभाई पर अपने घरवालों को बिलखता छोड़ गए।

यह भी पढ़ें: MP Election 2023 - सोशल मीडिया पर वोटिंग की भी फोटो, 17 लोगों पर एफआइआर