20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पलक झपकते ही अपने शिकार को दबोच लेता है बाघ, Video देख रह जाएंगे हैरान

Tiger Hunt : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चहलकदमी कर रहे एक टाइगर की नजर अचानक जंगली सूअर पर पड़ी गई। इसपर तुरंत ही बाघ ने अपने शिकार पर छलांग लगा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Tiger Hunt

Tiger Hunt :मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पहुंचे पर्यटकों को अगर टाइगर की चहल कदमी देखने मिल जाए तो मानिए उनका यहां आना सफल हो गया। ऐसे में अगर कोई टाइगर किसी का शिकार करते हुए कैमरे में कैद हो गया तो फिर तो क्या ही कहने। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला, जब एक बाघ, जंगली सूअर का शिकार करते हुए टूरिस्ट के कैमरे में कैद हो गया। 14 सेकंड का वीडियो अब सोशल मीडिया ओर वायरल हो रहा है।

बता दें कि, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में चहलकदमी कर रहे एक टाइगर की नजर अचानक जंगली सूअर पर पड़ गई। इसके बाद वह अपनी शिकार की ओर चुपके से बढ़ने लगा। इस दौरान सूअर ने बाघ को देख लिया और भागने लगा। अपने शिकार को जाता देख टाइगर ने भी दौड़ लगा दी। कुछ दूरी पर जाकर उसने झपट्टा मारकर जंगली सूअर का काम तमाम कर दिया। यह सब कुछ वहां मौजूद एक सैलानी ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड तक सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शिकार को दबोचने का वीडियो वायरल

ये कोई पहली बार नहीं, इससे पहले भी सतपुडा टाइगर रिजर्व से टाइगर के कई वीडियो सामने आए हैं। बीते 12 फरवरी को ही एक टाइगर ने बाईसन के झुंड पर हमला कर दिया था। हालांकि, वो हमला असफल रहा था। बता दें कि सतपुडा टाइगर रिजर्व में टाइगरों के दीदार करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।