
नर्मदापुर. जंगल का रोमांच और जंगली जानवरों का दीदार..जी हां अगर आप भी इनके शौकीन हैं तो आपको एक बार जरुर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व आना चाहिए। इस साल 1 अक्टूबर को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए खुल चुके हैं और पहले ही दिन से रिजर्व में आने वाले पर्यटक रोमांच का अनुभव कर रहे हैं। पहले ही दिन टाइगर रिजर्व में सफारी पर निकले पर्यटकों को बाघ और तेंदुए का दीदार हुआ। इस दौरान जिप्सी में सवार पर्यटकों ने बाघ का वीडियो भी बनाया जिसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बाघ के दीदार का रोमांच
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर से खुल चुके हैं। टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट को तेंदुआ और बाघ दिखे। जिससे वे रोमांचित हो गए। जंगल सफारी के दौरान बाघ विचरण करते हुए जिप्सी के सामने आ गया। जिप्सी में बैठे सैलानियों ने बाघ के विचरण करने के इस शानदार नजारें को अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
पर्यटकों ने बनाया बाघ का वीडियो
जानकारी के मुताबिक रविवार को 50 पर्यटक जंगल सफारी करने पहुंचे थे। चूरना रेंज के साकोट क्षेत्र में टूरिस्ट जंगल सफारी कर रहे थे। तभी झाड़ियों से निकलकर बाघ विचरण करते सड़क की ओर आता दिखा। यह देख जिप्सी रोकी गई और फिर टाइगर शान से टहलता हुआ सड़क पार करके दूसरी ओर जंगल में चला गया। बाघ के जंगल के बीच से आते और फिर रोड क्रॉस कर फिर से जंगल की दूसरी तरफ जाते वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किए हैं जो कि काफी रोमांचित करने वाले हैं। बाघ के दीदार का वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी शेयर किया है। एसटीआर के असिस्टेंट फील्ड डायरेक्टर संदीप फैलोज ने बताया 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए गेट खोल दिए गए हैं। पहले ही दिन पर्यटकों को तेंदुआ और टाइगर दिखाई दिया है।
देखें वीडियो-
Updated on:
04 Oct 2022 07:16 pm
Published on:
04 Oct 2022 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
