21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाइगर स्टेट में विदेशी से ज्यादा देशी पर्यटकों ने देखें टाइगर, करोड़ों की आय हुई

tiger state of india- अब 2 अक्टूबर से होंगे टाइगर के दीदार...। करना होगा तीन माह का इंतजार...।

2 min read
Google source verification
tiger-1.png

नर्मदापुरम। बारिशकाल शुरू होने से जिले के सतुपड़ा टाइगर रिजर्व (satpura tiger reserve) क्षेत्र एसटीआर के मढ़ई-चूरना सहित जंगल के अन्य पर्यटन स्थल केंद्र पर पर्यटकों की आवाजाही प्रवेश को एक जुलाई से 1 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

एसटीआर के मढ़ई में इस साल के सीजन में टाइगर सहित तेंदुआ, भालू, सांभर-चीतल, आइना, लकड़बग्गा, बायसन आदि अन्य दुर्लभ वन्य प्राणियों का देश-विदेशों से आए पर्यटकों ने दीदार किया। सबसे अधिक 486 विदेशी सैलानी मढ़ई एवं 102 बागड़ा बफर में आए। पर्यटकों के आने से एसटीआर को आय भी अच्छी हुई है। अब घूमने के लिए पर्यटकों को चार माह का इंतजार करना होगा। यानी 2 अक्टूबर से ये केंद्र फिर से खुलेंगे।

इस सीजन में 1 जुलाई 2021 से लेकर 24 जून 2022 तक की अवधि में मढ़ई, चूरना, नीमघान, कपिलधारा, मल्लूपुरा, बागड़ा बफर, पचमढ़ी व्यू, देनवा, पिपरिया में कुल 3 लाख 72 हजार 75 पर्यटन यहां घूमने के लिए आए। इसमें विदेशी पर्यटक 592 शामिल रहे। पर्यटकों ने जंगल के राजा टाइगर, बायसन, बारहसिंगा, हिरण सहित अन्य दुर्लब वन्यप्राणियों, पक्षियों का दीदार किया है। सबसे अधिक 2 लाख 77 हजार 135 भारतीय पर्यटक पचमढ़ी व्यू में घूमे।

यह भी पढ़ेंः

Wild Life Safari: आज से बफर जोन में घूम सकेंगे पर्यटक, कोर जोन बंद रहेंगे

कहां कितने पर्यटक आए, कितनी आय हुई




































































पर्यटन स्थल भारतीय विदेशी योग कुल आय
मढ़ई279674862845321426399
चूरना45080245104000420
नीमघान26630026631232490
मल्लूपुरा1294021296597250
बागड़ा बफर15545102156474250440
पचमढ़ी व्यू2771350027713520726961
देनवा4186100418611066115
पिपरिया51000510129800

यह भी पढ़ेंः

मध्यप्रदेश से छिन सकता है 'टाइगर स्टेट' का दर्जा, कम हो गए 36 बाघ
स्थापना दिवसः टाइगर स्टेट के बाद 'लेपर्ड स्टेट' भी बन सकता है मध्यप्रदेश
टाइगर स्टेट में बढ़ते बाघ, घटता बसेरा, पढ़ें पत्रिका की खास खबर

5 करोड़ से अधिक की हुई आय

उक्त पर्यटक स्थल केंद्रों में पर्यटकों से एसटीआर को कुल 5 करोड़ 34 लाख 29 हजार 8675 रुपए की आय हुई है। इसमें भारतीय पर्यटकों से 5 करोड़ 26 लाख 32 हजार 605 रुपए एवं विदेशी पर्यटकों से 7 लाख 97 हजार 270 रुपए की आय शामिल है।

2 अक्टूबर से फिर शुरू होगा पर्यटन

बारिशकाल के कारण एसटीआर के पर्यटन स्थलों पर आवाजाही को 1 जुलाई से 1 अक्टूबर की अवधि तक बंद किया गया है। 2 अक्टूबर से फिर से यहां पर्यटन शुरू हो जाएगा। पिछले साल की तुलना में इस साल पर्यटन अच्छा रहा।

-एल कृष्णमूर्ति, क्षेत्र संचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम।