10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पचमढ़ी में बाइक पर पीछे बैठकर जाते दिखे केंद्र सरकार के मंत्री

Minister virendra khatik - एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में राज्य के बीजेपी विधायकों-सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हो गया है।

minister virendra khatik
minister virendra khatik- image source social media

Minister virendra khatik - एमपी के हिल स्टेशन पचमढ़ी में राज्य के बीजेपी विधायकों-सांसदों का प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसका शुभारंभ किया। 14 जून से शुरु हो रहा यह कार्यक्रम 16 जून तक यानि पूरे 3 दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण वर्ग में राज्य सरकार के सभी मंत्रियों के साथ ही सभी बीजेपी विधायकों और सांसदों को चुनाव मैनेजमेंट से लेकर बोलने की कला और मोबाइल मैनर भी सिखाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक तो यहां बाइक पर घूमते दिखे

प्रशिक्षण वर्ग में प्रदेश के सभी केंद्रीय मंत्री भी शामिल होने आए हैं। टीकमगढ़ सांसद केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक तो यहां बाइक पर घूमते दिखे। मंत्री को बाइक पर पीछे बैठे देख हर कोई आश्चर्य से भर उठा। बाद में मालूम चला कि वे बाइक से पौधे रोपने के लिए गए थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पचमढ़ी पहुंचे हैं। सीएम डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में तीनों दिन मौजूद रहेंगे।इस प्रकार राज्य सरकार 3 दिन तक पचमढ़ी से चलेगी।

जो भी वाहन मिलता है मैंं चल देता हूं

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक बाइक से घूमते नजर आए। वे एक बाइक पर पीछे बैठकर पौधे रोपने पहुंच गए। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे किसी स्थान पर पहुंचने में किसी विशेष वाहन की जरूरत नहीं होती… जो भी वाहन मिलता है मैंं चल देता हूं..मेरे पास उस समय वाहन मौजूद नहीं था… बाइक मिली तो मैं उसी पर बैठ गया…

पचमढ़ी के कैंट इलाके में बीजेपी विधायकों और सांसदों के तीन दिनी प्रशिक्षण वर्ग की आज से शुरुआत हो रही है।
राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों विधायकों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक एल मुरूगन, दुर्गादास उईके, सावित्री ठाकुर यहां पहुंच चुके हैं। वरिष्ठ नेताओं ने अटल वाटिका पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधे रोपे।

सुबह 6 बजे जागेंगे, करेंगे योग प्राणायाम

राज्य के सभी बीजेपी एमपी, एमएलए यहां 3 दिन तक रहेंगे। उन्हें रोज सुबह 6 बजे जागना होगा, योग प्राणायाम भी करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जब ब्रेक होगा तब ही एमपी, एमएलए मोबाइल का उपयोग कर सकेंगे।

खबर अपडेट की जा रही है…