
रिश्तेदार बनकर किया फोन और बात करते करते खाते से निकाले लाखों रुपए, होश उड़ा देगा ठगी का ये तरीका
नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले शिवपुर के बाबड़िया भाऊ में एक किसान से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। यहां पीड़ित के पास एक अज्ञात शख्स का कॉल आया, जिसने खुद को किसान का रिश्तेदार बताकर बातचीत शुरु की। बातचीत के दौरान ही किसान के खाते से फोन पर मैसेज आया, जिसे देखकर किसान दंग रह गया। क्योंकि, उसके खाते से एक एक करके लगातार रुपए कटने के मैसेज आ रहे थे। जबतक किसान कुछ समझ पाता उसके खाते से 19 बार में 1.74 लाख रुपए निकाले जा चुके थे।
फोन पर लगातार आ रहे खाते से रुपए निकाले जाने के मैसेज देखकर किसान घबरा गया। उसने तत्काल ही सामने वाले शख्स से बातचीत खत्म करते हुए फोन कट किया और ट्रांजेक्शन के संबंध में आ रही मैसेज की जानकारी अपनी बेटी को बताई। इसके बाद किसान तत्काल ही अपनी बेटी के साथ बैंक पहुंचा और खाते पर रोक लगाई। तब कहीं जाकर खाते से हो रहे बैलेंस के ट्रांसेक्शन पर रोक लगी। मामले की तमाम पड़ताल करने के बाद पीड़ित किसान ने एक सप्ताह बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिवपुर थाने में ऑनलाइन ठगी का केस दर्ज कराया।
नेकी करके फंसा किसान
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, किसान कमलेश तंवर निवासी बाबड़िया भाऊ के निवासी हैं। 19 सितंबर की रात 9.30 बजे किसान के फोन पर एक कॉल आया। सामने से युवक ने खुद को कमलेश का रिश्तेदार बताया। साथ ही, रुपयों की आवश्यक्ता बताते हुए उधार रखम देने की मांग की। कमलेश ने भी बिना अधिक पड़ताल किये, जरूरत पर काम आने के बारे में सोचकर उसे उसकी जरूरत की रकम देने की हामी भर दी।
19 बार में खाते से कटे 1,74,130 रुपए
जैसे ही ठग को कमलेश की ओर से स्वीकृति मिली तो उसने तुरंत ही किसान कमलेश के फोन पर बारकोड भेजते हुए उसे स्कैन करने को कहा। कमलेश ने जैसे ही बारकोड पर क्लिक किया। अचानक एक एक के बाद एक करके 10-10 हजार रुपए कटने के 3 मैसेज आए। ठग ने 10 रुपए किसान के खाते में वापस कर दिए। किसान उस अनजान नंबर के व्यक्ति पर भरोसा कर दिया। ठग ने दोबारा बारकोड स्कैन करने को कहा। किसान इसी तरह बारकोड को 19 बार स्कैन करते रहा। इस तरह उसके खाते से 1,74,130 रुपए निकाले गए।
जांच में जुटी साइबर सेल
मामले को लेकर शिवपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार पवार का कहना है कि, 19 सितंबर को किसान के खाते से रुपए निकाले जाने की शिकायत सामने आई है। किसान ने बैंक से स्टेटमेंट निकाल रविवार शाम को शिकायत दर्ज कराई है। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, मामले की जांच साइबर सेल द्वारा कराई जा रही है।
घर में घुसा मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप, देखें वीडियो
Published on:
26 Sept 2022 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
