
सड़क पर महिलाओं ने की ग्राम सुरक्षा समिति के पूर्व सदस्य की पिटाई, दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से महिलाओं के एक समूह द्वारा एक युवक को बीच सड़क पीटने का वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में कुछ महिलाएं एक शख्स के साथ मारपीट करती दिखाई दे रही हैं। बताया जा रहा है कि, युवक के साथ हुई मारपीट की घटना गुरुवार शाम की है लेकिन, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सोहागपुर थाना इलाके के ग्राम सेमरी हरचंद का बताया जा रहा है। वहीं, जानकारी ये भी सामने आई है कि, मजदूर महिलाएं जिस शख्स को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही हैं, वो पूर्व ग्राम सुरक्षा समिति का सदस्य है। फिलहाल, इस मारपीट के मामले में अबतक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इसी वजह से अबतक ये भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि, आखिरकार पूर्व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य की पिटाई का कारण क्या है ?
सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल
हालांकि, जानकारी ये सामने आई है कि, सेमरी हरचंद चौकी पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मजदूरों से भरे ओवरलोड पिकअप वाहन को पुलिस ने रोका और सभी को पकड़कर चौकी ले गई। यहां कुछ ऐसा हुआ कि, पिकअप वाहन में सवार मजदूर महिलाओं ने गुस्सा होकर एक शख्स को बीच सड़क पर पीट दिया।
Updated on:
29 Jul 2023 07:34 pm
Published on:
29 Jul 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
