
बाघों की ऐसी मस्ती अबतक नहीं देखी होगी आपने, खासा पसंद किया जा रहा वीडियो
टाइगर स्टेट के नाम नाम से पहचान रखना वाला मध्य प्रदेश देशभर में पर्यटन के तौर पर भी खासा स्थान रखता है। यहां के घने जंगल जंगली जानवर देश ही नहीं, बल्कि विदेशी सेलानियों को भी खासा प्रभावित करते हैं। इनमें जंगल सफारी करने आने वालों के बीच बाघ खासा आकर्षण का कैंद्र रहता है। यहां बाघों की संख्या भी अधिक है, जिसकी वजह से वो आए दिन पर्यटकों को अठखेलियां करते दिखाई देते हैं। हालांकि, कुछ नजारे ऐसे भी होते हैं, जो बहुत कम ही पर्यटकों को दिकाई देते हैं। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को सूबे के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में देखने को मिला।
गुरुवार को जंगल सफारी करने पहुंचे सैलानियों ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच खास मस्ती का आनंद लिया। जंगल में नर और मादा बाघ एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते नजर आए। सेलानियों द्वारा बाघों की इस मस्ती को अपने कैमरे में भी कैद कर लिया, जिसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जाने लगा है।
बाघों की मस्ती का वीडियो वायरल
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर केएल कृष्णमूर्ति ने भी इस वीडियो की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में करीब 50 से ज्यादा बाघ है। मढ़ई और चूरना रेंज में अकसर पर्यटकों को बाघ देखने को मिलते हैं। चूरना रेंज में अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी बाघों के दीदार किए थे। रवीना टंडन ने अपने कैमरे से लिए गए फोटो और वीडियो अपने टृवीटर पर भी शेयर किए थे।
Published on:
19 Jan 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
