scriptरंगोली और मेंहदी स्पर्धा में ११३ प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा | 113 participants displayed talent in Rangoli and rosemary competition | Patrika News

रंगोली और मेंहदी स्पर्धा में ११३ प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

locationनरसिंहपुरPublished: Oct 29, 2018 07:31:24 pm

Submitted by:

ajay khare

रंगोली और मेंहदी स्पर्धा में ११३ प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

113 participants displayed talent in Rangoli and rosemary competition

113 participants displayed talent in Rangoli and rosemary competition

रंगोली और मेंहदी स्पर्धा में ११३ प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
शासकीय कन्या शाला में आयोजन

नरसिंहपुर/करेली- प्रगतिशील संस्था करेली द्वारा रविवार को संस्था द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में चित्रकला, रांगोली, मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अत्यंत उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। प्रतियोगिता संयोजक प्रो0 डॉ पंकज नेमा ने बताया कि चित्रकला स्पर्धा में कक्षा 5 से 10वीं तक प्राकृतिक सुंदरता, कक्षा 11वीं से कालेज तक संदेश देता चित्र विषय पर, नगर के विभिन्न स्कूलों के 113 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। वही मेहन्दी में 55 व रांगोली 121 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में शिक्षा, पर्यावरण, मतदान, बेटी बचाओ पर केन्द्रित प्रस्तुति प्रतिभागियों ने दी। स्पर्धा में निर्णायकों में अंजलि सोनी, रेखा अग्रवाल, मधुर जाट, प्रज्ञा लुनावतए, स्वीटी ब्रजपुरिया, सिम्पल जैन, सविता नेमाए, रुखसार खान उपस्थित रहे। वही स्पर्धा के संयोजन में प्रमोद नेमा, कमलेश कुशवाहा सुमित रैकवार बसंत नेमा सहित संस्था के सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर ऐसी स्पर्धाओं को समय समय पर आयोजित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
रंगोली और मेंहदी स्पर्धा में ११३ प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
शासकीय कन्या शाला में आयोजन

नरसिंहपुर/करेली- प्रगतिशील संस्था करेली द्वारा रविवार को संस्था द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में चित्रकला, रांगोली, मेहन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अत्यंत उत्साह के साथ विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। प्रतियोगिता संयोजक प्रो0 डॉ पंकज नेमा ने बताया कि चित्रकला स्पर्धा में कक्षा 5 से 10वीं तक प्राकृतिक सुंदरता, कक्षा 11वीं से कालेज तक संदेश देता चित्र विषय पर, नगर के विभिन्न स्कूलों के 113 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। वही मेहन्दी में 55 व रांगोली 121 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पर्धा में शिक्षा, पर्यावरण, मतदान, बेटी बचाओ पर केन्द्रित प्रस्तुति प्रतिभागियों ने दी। स्पर्धा में निर्णायकों में अंजलि सोनी, रेखा अग्रवाल, मधुर जाट, प्रज्ञा लुनावतए, स्वीटी ब्रजपुरिया, सिम्पल जैन, सविता नेमाए, रुखसार खान उपस्थित रहे। वही स्पर्धा के संयोजन में प्रमोद नेमा, कमलेश कुशवाहा सुमित रैकवार बसंत नेमा सहित संस्था के सदस्यों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर ऐसी स्पर्धाओं को समय समय पर आयोजित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो