
Crime in MP: जिले के करेली में चार साल की बच्ची से दरिंदगी का मामला सामने आया है। बच्ची नर्सरी की पढ़ाई के लिए स्कूल जाती थी, निजी स्कूल के ही दो कर्मचारियों ने उससे दरिंदगी की। पुलिस ने दोनों नरपिशाचों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना 21 नवम्बर की है। उस अबोध बच्ची को तो कुछ पता ही नहीं कि उसके साथ नरपिशाचों ने किस तरह का घिनौना काम किया है। हालत बिगडऩे पर बच्ची की मां ने ध्यान दिया तो घटना का पता चला। मां ने ही 27 नवम्बर को करेली थाने में शिकायत दर्ज कराई। घटना सुनकर पुलिस कर्मी भी सन्न रह गए। जांच होने पर दरिंदगी की पुष्टि हुई, तो पुलिस ने जांच शुरू की। बच्ची ने बताया कि स्कूल के अंकल ने ही उसे परेशान किया था।
ऐसे पकड़ में आए आरोपी
एएसपी नरसिंहपुर नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि शिकायत मिलते ही एफएसएल टीम निजी स्कूल पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। विद्यालय में जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज देखे गए। तो स्कूल स्टाफ के दो दरिंदों के चेहरे सामने आ गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एएसपी का कहना है कि वैधानिक प्रक्रिया के कारण आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया जा रहा है। घटना पर आक्रोश जताते हुए लोगों ने करेली थाना जाकर ज्ञापन सौंपा और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
Updated on:
30 Nov 2023 08:45 am
Published on:
30 Nov 2023 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
