नरसिंहपुर। प्रदेश की जीवनरेखा नर्मदा के जल के संरक्षण और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए निकाली जा रही नमामि देवि नर्मद-नर्मदा सेवा यात्रा ग्राम कुकलाह पहुंची जहां ग्रामीणों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन से हुआ। प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह ने कन्याओं का पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने समाज में बेटियों के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा की दुनिया भर में सराहना हो रही है।