28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना संक्रमण से बचने एनएसएस स्वयंसेवक कर रहे लोगों को जागरूक

कोरोना संक्रमण से बचने एनएसएस स्वयंसेवक कर रहे लोगों को जागरूकजिले की सभी इकाइयों के ३०७ स्वयंसेवक कर रहे जागरूकता कार्य

2 min read
Google source verification
Aware people doing NSS volunteer to avoid corona infection

Aware people doing NSS volunteer to avoid corona infection

कोरोना संक्रमण से बचने एनएसएस स्वयंसेवक कर रहे लोगों को जागरूक
जिले की सभी इकाइयों के ३०७ स्वयंसेवक कर रहे जागरूकता कार्य

नरसिंहपुर- कोरोना वायरस ने इस समय पूरे विश्व को अपने आक्रामक प्रभाव में डाल दिया है। हमारे देश में सरकार के साथ साथ इस देशका प्रत्येक व्यक्ति इस खतरनाक वायरस से जंग लड़ रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने स्तर से इसके लिए कार्य कर रहा है। इन्ही सबके बीच उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी अब इस लड़ाई में उतर चुके हैं। इस हेतु डॉ आर के चौकसे प्राचार्य शासकीय स्वामी विवेकानंद अग्रणी महाविद्यालय नरसिंहपुर के निर्देशन में शासन द्वारा निर्धारित गूगल लिंक के माध्यम से पूरे जिले से 307 स्वयंसेवकों ने अपना पंजीयन कराकर, कोरोना वायरस के संक्रमण हेतु बचाव के इस कार्य में सेवाएं देने के लिए सहमति दी है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए रासेयो द्वारा शुरू किये गये जागरूकत अभियान के तहत जिले की सभी महाविद्यालयीन इकाइयों के स्वयंसेवक पोस्टर्स बनाकर लोगों को घरों में रहने का संदेश दे रहे हैं। लगभग 20 स्वयंसेवकों ने ग्रामों की दीवारों एवं रोड पर पेंटिंग एवं नारा लेखन के माध्यम से भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देने का कार्य किया है। स्वयंसेवक वीडियों क्लिप बनाकर भी लोगों को इस बीमारी से बचाव के उपाय बता रहे हैं। स्वयंसेवकों ने आरोग्य सेतु एप को भी लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराने कार्य किया है जिससे हर व्यक्ति इस एप के माध्यम से अपनी जानकारी साझा कर सके जिले में रासेयो स्वयंसेवकों के माध्यम से लगभग 700 लोगों तक इस एप की लिंक पहुंचाकर डाउनलोड कराया गया है। जिले के स्वयंसेवक स्वयं से मास्क एवं सेनिटाइजर बनाकर उन्हें लोगों में निशुल्क वितरण करने का कार्य भी कर रहे हैं। जिले के लगभग 22 स्वयंसेवकों ने 500 के लगभग मास्क एवं 5 लीटर सेनीटाइजर बनाकर लेागों में वितरित किए हैं। यह गतिविधियॉ एवं कार्य जिला संगठक यूएस परमार और वरिष्ठ स्वयंसेवक अल्ताफ खान के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक गणेश प्रजापति, श्रीराम ठाकुर, संदीप यादव, संध्या लोधी, मुजम्मिल खान, रिया जैन, रचना जैन, कार्तिक विश्वकर्मा, दिलीप सिंह, नीतेष पटैल, डॉली विष्वकर्मा, मोहिनी श्रीवास्तव, शिवानी अग्रवाल, शिवानी नामदेव, प्रिंयका ठाकुर, प्रेमलता चौधरी, प्रो अंकित नामदेव, रवि मेहरा, कुंजबिहारी लोधी, कृष्णकांत शुक्ला, ध्वनि कटारिया, सचेता ठाकुर, मोहित वर्मा, शैलजा पटैल, दुर्गेष सिंह, प्रवेन्द्र जाटव, शुभम काछी, ममता अवस्थी, तनुश्री, रूपेशपटैल, सुरभि, अमन वर्मा, विपिन वर्मा, धनीराम ठाकुर, प्रेमलता ठाकुर, रिजवाना बानो, आरती मेहरा, शैलता ताम्रकार, षिवानी अग्रवाल, अर्चना राय, दीपक कुमार लोधी, कुमारी अस्मिता, मोहिनी श्रीवास्तव, शुभी नेमा के द्वारा संपन्न की गई हैं।