
pg college narsinghpur
नरसिंहपुर के शासकीय प्राचार्य कक्ष का नाम सदा गोलवलकर गुरु जी
इंदोैर में तालाबों के नाम भाजपा नेताओं के नाम पर किए जाने का असर यहां के सरकारी कॉलेज पर
नरसिंहपुर । इंदौर में भाजपा नेताओं के नाम पर तालाबों के नाम किए जाने की बात के बीच यहां का स्वामी विवेकानंद शासकीय पीजी कॉलेज भी इन दिनों चर्चाओं में है । जिसकी वजह है यहां कॉलेज में प्राचार्य भवन से लेकर अन्य कक्षाओं के विशेष नामकरण । हाल ही में कॉलेज के प्राचार्य कक्ष का नाम सदा गोलवलकर गुरु जी प्राचार्य भवन कर दिया गया है जिसके बाद से छात्रसंघ की राजनीति गरमा गई है । वहीं यूथ कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है । जानकारी के मुताबिक छात्र संघ के एक वर्ग द्वारा कॉलेज के कक्षों के नामकरण किए गए हैं। प्राचार्य भवन का नाम माननीय सदा गोलवलकर श्री गुरु जी प्राचार्य भवन कर दिया गया है । इसके अलावा वर्चुअल क्लास का नाम डॉक्टर हेडगेवार वर्चुअल क्लास कर दिया है । नामों को लेकर यूथ कांग्रेस ने आपत्ति जताई और प्राचार्य से बात भी की। प्राचार्य का कहना था कि वर्तमान छात्र संघ द्वारा नामकरण का निर्णय लिया गया और उन्हीं के द्वारा नामकरण कराया गया है इसमें कुछ भी गलत नहीं है।नामों को लेकर यूथ कांग्रेस ने आपत्ति जताई और प्राचार्य से बात भी की। प्राचार्य का कहना था कि वर्तमान छात्र संघ द्वारा नामकरण का निर्णय लिया गया और उन्हीं के द्वारा नामकरण कराया गया है इसमें कुछ भी गलत नहीं है।
वर्जन
प्राचार्य कक्ष सहित अन्य कक्षों के नामकरण का निर्णय छात्रसंघ का था। छात्रसंघ ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए यह निर्णय लिया । इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है।
सतीश दुबे, प्राचार्य,स्वामी विवेकानंद शासकीय पीजी कॉलेज
------------
वर्जन
यह कॉलेज के भगवाकरण का प्रयास है हमने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। इस बारे में प्राचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया है। हम इसका विरोध करते हैं।
रोहित पटेल, नरसिंहपुर विधानसभा अध्यक्ष
---------------
Published on:
11 Jun 2018 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
