2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने ऑक्सीजन टैंकर सुरक्षित पहुंचाने लगाई अफसरों की ड्यूटी

खबर का असर- जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये मरीजों के उपचार के लिये लिक्विड ऑक्सीजनकी सप्लाई समय पर सुनिश्चत करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

2 min read
Google source verification
eps.png

narsinghpur

नरसिंहपुर. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये मरीजों के उपचार के लिये लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई समय पर सुनिश्चत करने के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। जो ऑक्सीजन टैंकरों की लगातार मॉनीटरिंग करेंगे और उनकी एस्कार्टिंग कराते हुए जिले में सप्लायर के प्लांट पर पहुंचाएंगे। जहां से ऑक्सीजन सिलेंडरों में भर कर अस्पतालों को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि पत्रिका ने बुधवार को रास्ते में अटक जाती हैं मरीजों की सांसें मोल भाव के बाद मिल रहा ऑक्सीजन का टैंकर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था जिसमें यह उजागर किया गया था कि किस तरह से नरसिंहपुर को भेजी जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई को दूसरे जिलों के लिए भेज दिया जाता है और फिर बड़ी परेशानी के बाद यहां टैंकर भेजा जाता है। इन हालातों में यहां के मरीजों के जीवन पर संकट छाने लगता है। समाचार प्रकाशित होने के बाद कलेक्टर भरत यादव ने संभागीय परियोजना यंत्री, पीआईयू लोक निर्माण विभाग हिदेश आर्य की ड्यूटी लगाई है। आर्य विभिन्न स्थानों से जिले में स्थित सप्लायर ऋषि एयर प्रोडक्ट गांगइ, चीचली तहसील गाडरवारा को भेजे जाने वाले टैंकरों की सतत् मॉनीटरिंग करेंगे और उनको सुरक्षित एस्कॉर्ट करते हुये नियत स्थान ऋषि एयर प्रोडक्ट गांगई, चीचली तहसील गाडरवारा तक पहुंचाएंगे। आर्य को निर्देशित किया गया है कि वे जिला परिवहन अधिकारी, पुलिस कंट्रोल रूम नरसिंहपुर तथा ऋषि एयर प्रोडक्ट तथा अधिकारियों से समन्वय कर समय समय पर अवगत कराते रहेंगे।
जिले के अस्पतालों को मिले 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर
नरसिंहपुर.कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुये ऑक्सीजन की सुचारू उपलब्धता के लिये विभिन्न स्तरों पर हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस दिशा में जिले की विभिन्न अस्पतालों के लिये 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराये गये हैं। विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा की विधायक निधि से 5 और कलेक्टर भरत यादव द्वारा 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मुहैया कराये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने जिले की अस्पतालों में से रोंसरा के लिये 2, तेंदूखेड़ा के लिये 3, सालीचौका के लिये 2, गाडरवारा के लिये 2,चीचली के लिये 2, सांईखेड़ा के लिये 2 और करेली के लिये 2 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रदान कर दिये हैं।