
ड्राइवर पिता की बेटी बनी सिविल जज, पहले अटेमप्ट में ही पाई 15वीं रैंक, दिया सफलता का खास मंत्र
नरसिंहपुर. सिविल जज क्लास-2 चयन के फाइनल रिजल्ट में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर मं रहने वाली दिव्या विश्वकर्मा ने 15वीं रैंक हासिल की है। दिव्या शहर के नरसिंह वार्ड में रहने वाले श्रीराम विश्वकर्मा और रेवती विश्वकर्मा की सुपुत्री हैं। पिता, महिला एवं बाल विकास विभाग में ड्राइवर के पद पर कार्यरत हैं, जो मौजूदा समय में राजधानी भोपाल में पदस्थ हैं। हीं, दिव्या की माता गृहणी हैं।
नरसिंह वार्ड में है पैतृक घर
उनका पैतृक घर अभी भी नरसिंह मंदिर और बाखर की गली में है। पूरा परिवार अभी भी यहां आते-जाते रहते हैं। नरसिंहपुर में ही जन्मी और प्राथमिक शिक्षा भी नरसिंहपुर में ही दिव्या ने ली है।
कुछ साल पहले ही हुए हैं भोपाल में शिफ्ट
अभी कुछ साल पहले ही नौकरी और बच्चों की अच्छी शिक्षा दिलाने के चलते उनका परिवार भोपाल में शिफ्ट हो गया था। जहां बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी की पढ़ाई दिव्या ने पूरी की।
पहले ही प्रयास में मिली सफलता
वे बताती हैं कि प्रारंभ से ही सिविल जज बनने के विचार से 4 साल तक लगातार पढाई की, और पहले ही अटेंप्ट में उन्हें सफलता मिली। दिव्या ने कहा कि, हमें अपने लक्ष्य पर हमेशा फोकस रहना चाहिए, ये सफलता के लिए मुख्य रूप से जरूरी है। परीक्षा पर फोकस रखते हुए रिवीजन करते रहना है जिससे हम अपनी पढ़ाई को भूल ना पाऐ।
कटनी की बेटी बनी सिविल जल, देखिए वीडियो
Published on:
28 Apr 2022 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
