2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए कृषि कानून के विरोध पर यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव मोना सहित कई कार्यकर्ताओं पर FIR

-जिले में निकाली थी ट्रैक्टर ट्राली रैली

less than 1 minute read
Google source verification
एमपी यूथ कांग्रेस महासचिव मोना कौरव

एमपी यूथ कांग्रेस महासचिव मोना कौरव

नरसिंहपुर. हाल ही में संसद में पास नए कृषि कानून का विरोध करना यूथ कांग्रेस की प्रदेश महासचिव मोना कौरव व साथियों को महंगा पड़ गया। मोना सहित आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि गत 21 सितंबर को मोना कौरव के नेतृत्व में जिले के युवा कांग्रेसियों ने बड़ी रैली निकाली थी। हालांकि कई जगह इन्हें रोकने की कोशिश पुलिस ने की लेकिन वो सफल नहीं हो सके। मोना का कारवां लगातार विरोध जताते हुए आगे बढ़ता रहा। इन युवा कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा था। एक मौका तो ऐसा भी आया कि जब पुलिस ने इन्हें आगे जाने से रोका तो वो साथियों संग वहीं सड़क पर धरना देने बैठ गईँ। अब इन सारी घटनाओं के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार देर शाम एफआईआर दर्ज कर लिया।

ये भी पढें- संसद में पास हुआ कृषि संशोधन विधेयक, देश भर में विरोध प्रदर्शन

अब इस एफआईआर का विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस आरोप लगाया है कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने पर दुर्भावनावश मामले दर्ज किए जा रहे है। युकां ने चेतावनी भी दी है कि यदि युवा कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मामले वापस नहीं लिए जाते तो युकां जिलेभर में आंदोलन करेगी। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल ने कहा है कि दुर्भावनावश दर्ज हुए मामले यदि वापस नहीं लिए जाते हैं तो संगठन इसका माकूल जवाब धरना-प्रदर्शन कर देगा। सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना युवा कांग्रेस का कर्त्तव्य है।