21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंहवाहनी के स्वरूप मेंं किया राज राजेश्वरी का श्रंगार

नवरात्र की अष्टमी पर परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में विराजमान भगवती राजराजेश्वरी देवी का ङ्क्षसहवाहनी के रूप में भव्य श्रंगार किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
0101nsp1.jpg

tripur sundari devi

गोटेगांव. नवरात्र की अष्टमी पर परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर में विराजमान भगवती राजराजेश्वरी देवी का ङ्क्षसहवाहनी के रूप में भव्य श्रंगार किया गया। पुरोहित द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई ।
रोक के बावजूद कई लोग एकत्र हुए थे नमाज पढऩे, मंदिर में पूजन करने पहुंचे श्रद्धालु टोटल लॉक डाउन के बीच यहां भी धार्मिक संस्थाओं में लोगों को एकत्र न होने देने को लेकर पुलिस और प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। बीते शुक्रवार को मस्जिद में समूह में नमाज अदा करने से े रोकने के लिए प्रशासन ने गोटेगांव नगर की दोनों मस्जिद पर पुलिस का पहरा लगा कर गेट बंद कर दिया गया। जिसके कारण यहां पर नमाज अदा करने के लिए कोई नहीं आ सका मगर लाठगांव की मस्जिद में पुलिस का पहरा नहीं होने से हाजी द्वारा नमाज अदा कराई गई। ग्राम पंचायत के सचिव कमल विश्वकर्मा ने बताया कि जैसे ही मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए लोग गए उनके द्वारा संबंधित अधिकारी को जानकारी प्रदान की गई थी मगर कोई भी अधिकारी समय पर नहीं आया और कई लोग एक साथ नमाज अदा कर अपने घर चले गए। यहां पर नमाज अदा कराने वाले कादरी ने बताया कि वह रायपुर का रहने वाला है और यहां पर तीन माह से मस्जिद में नमाज अदा करा रहा है। सचिव का कहना है कि उसने यहां अपनी मुसाफिरी भी दर्ज नहीं कराई, वह एक स्थानीय व्यक्ति के यहां रुका हुआ है।
---------------