करेली।हिंदू संस्कृति में गुरू के प्रति श्रद्धा और समर्पण प्रकट करने के लिए प्रतिवर्ष की इस वर्ष भी गुरू पूजन का पर्व गुरू पूर्णिमा रविवार को करेली सहित आस पास के क्षेत्रों में श्रद्धाभाव से मनाई गई। इस मौके पर गुरू स्थानों पर शिष्यों ने पूजन अर्चन सहित भंडारा कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर गुरू के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और पूजन अर्चन किया। इस मौके पर बरमान के रेतघाट स्थित चंद्रमौलेश्वर मंदिर परिसर में सदगुरूदेव ब्रम्हलीन गुलामदास जी महाराज और ब्रम्हलीन १०८ रामलखन दास जी महाराज के समाधिस्थल पर सुबह ९ बजे से गुरू स्मरण और पूजन अर्चन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिष्यों ने सहभागिता देकर गुरू पूजन किया और भंडारा में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।