8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी बारिश के बीच भरभराकर गिरा मकान, 3 साल की मासूम समेत 2 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

House Collapse : गाडरवाड़ा तहसील के रमपुरा गांव में एक कच्चा मकान गिरने से परिवार के 8 लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे में एक मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
House Collapse

House Collapse in Gadarwara :मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में जगह जगह से हादसों की खबरें भी सामने आने लगी है। इसी बीच सूबे के नरसिंहपुर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाली गाडरवाड़ा तहसील के रमपुरा गांव में एक कच्चा मकान गिरने से परिवार के 8 लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे में एक मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज गाडरवारा शासकीय अस्पताल में शुरु कर दिया गया है।

ये दर्दनाक हादसा शुक्रवार शनिवार की दरमियानी देर रात को हुआ है। बताया जा रहा की लगातार हो रही तेज बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गया, जिसमें पवन नामदेव के परिवार के 8 लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक 3 साल की मासूम बच्ची और 18 साल का युवक शामिल है।

यह भी पढ़ें- Kedarnath Cloud Burst : केदारनाथ में फंसे एमपी के श्रद्धालुओं को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, देखें Video

6 लोगों का इलाज जारी

इधर घटना की सूचना मिलते ही गाडरवारा एसडीएम, एसडीओपी और पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। वहीं, डॉक्टर राकेश बोहरे ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे दो महिलाएं, एक पुरुष और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।