
House Collapse in Gadarwara :मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसे में जगह जगह से हादसों की खबरें भी सामने आने लगी है। इसी बीच सूबे के नरसिंहपुर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाली गाडरवाड़ा तहसील के रमपुरा गांव में एक कच्चा मकान गिरने से परिवार के 8 लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे में एक मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज गाडरवारा शासकीय अस्पताल में शुरु कर दिया गया है।
ये दर्दनाक हादसा शुक्रवार शनिवार की दरमियानी देर रात को हुआ है। बताया जा रहा की लगातार हो रही तेज बारिश के चलते कच्चा मकान ढह गया, जिसमें पवन नामदेव के परिवार के 8 लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक 3 साल की मासूम बच्ची और 18 साल का युवक शामिल है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही गाडरवारा एसडीएम, एसडीओपी और पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। वहीं, डॉक्टर राकेश बोहरे ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमे दो महिलाएं, एक पुरुष और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
Updated on:
03 Aug 2024 09:06 am
Published on:
03 Aug 2024 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
