अजय खरे। हरियाणा के गुडग़ांव के बारे में तो सभी जानते हैं पर एमपी के नरसिंहपुर में भी एक गांव ऐसा है जो अपने गुड़ की मिठास और सबसे ज्यादा गुड़ उत्पादन की वजह से एमपी के गुड़ गांव के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। लोग इसे एमपी का गुड़ गांव कहने लगे हैं। पूरे गांव में गुड़ की भट्टियां चलती हैं जिनमें बड़ी मात्रा में गुड़ तैयार किया जाता है।खास बात यह है कि यहां तैयार किया जाने वाला जैविक गुड़ खाड़ी देशों तक सप्लाई किया जाता है। इस बार यहां के गुड़ निर्माताओं को आंध्र प्रदेश से भी ऑर्डर मिला है। जिससे गुड़ बनाने वालों में अपने धंधे को लेकर भारी उत्साह है।