
रायपुर सेंट्रल जेल (Photo Patrika)
Congress Leader Death in Jail: रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता और चारामा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जीवन ठाकुर की मौत हो गई। जीवन ठाकुर अक्टूबर महीने से कांकेर जेल में बंद थे और 2 दिसंबर को उन्हें रायपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था और वन अधिकार पट्टा घोटाले में सजा काट रहे थे। जानकारी के अनुसार, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
संदिग्ध परिस्थितियां परिजनों और स्थानीय आदिवासी समाज ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया, दावा किया कि उनकी पहले से खराब तबीयत के बावजूद बिना सूचना शिफ्ट किया गया और मौत की खबर 18 घंटे बाद दी गई।
उन्होंने कहा कि, जीवन ठाकुर को परिवार वालों से मिलने नहीं दिया गया और वे लगातार बीमार होते रहे उनको समय में इलाज तक नहीं मिला और जेल के अंदर जेल प्रशासन ने उन्हें प्रताड़ित किया। समय पर खाना, ना समय पर इलाज । वह इलाज के लिए लगातार परिवार वाले इलाज करने के लिए मांग करते रहे और जेल प्रशासन की जिम्मेदारी भी बनती है कि, अगर कोई बंदी जेल के संरक्षण में है तो उन्हें समुचित इलाज मिलना चाहिए, लेकिन समय पर इलाज नहीं देना और तबियत एकदम ज्यादा गंभीर होने के बाद सीधा बेकार करना जाना सवेरे 4:30 बजे रात को और उसका दिन की मौत हो जाती है गंभीर मामला है उनको प्रताड़ित किया और जानबूझकर को तबीयत को बिगाड़ा ताकि उनकी मौत हो सके।
मैं समझता हूं यह मौत प्रशासन की लापरवाही है जेल प्रबंधन की लापरवाही है। इस मसले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और जिम्मेदारों पर जेल प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाआई होनी चाहिए। इसको लेकर आदिवासी समाज में जबरदस्त आक्रोश है और सरकार को इस पर जांच करनी चाहिए और जेल प्रबंधन को जो जिम्मेदार हुआ उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।
Updated on:
05 Dec 2025 02:14 pm
Published on:
05 Dec 2025 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
