5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ग्वालियर में CM साय बोले- अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद, अब विकास की राह साफ…

CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे, जहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

2 min read
Google source verification
CG News: ग्वालियर में CM साय बोले- अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद, अब विकास की राह साफ...(photo-patrika)

CG News: ग्वालियर में CM साय बोले- अंतिम सांस ले रहा नक्सलवाद, अब विकास की राह साफ...(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे, जहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के दो साल का कार्यकाल “ऐतिहासिक” रहा है और राज्य के विकास में सबसे बड़ी बाधा रहे नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में निर्णायक सफलता मिली है।

उन्होंने दावा किया कि हमारे जवानों के साहस और सरकार के लगातार प्रयासों से नक्सलवाद अब अंतिम सांस ले रहा है। जिस चुनौती को वर्षों तक अजेय माना जाता था, उसे हमने जड़ से खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे

मुख्यमंत्री साय ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को पूर्णतः समाप्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य अब दूर नहीं दिखता, क्योंकि विशेषकर बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास दोनों मोर्चों पर बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं।

ग्वालियर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने राज्य में जमीन के गाइडलाइन रेट बढ़ोतरी को लेकर उठे सवालों का भी जवाब दिया। बढ़ी हुई दरों पर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा ऐसा कुछ नहीं है… महज भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है। अगर कहीं थोड़ी बहुत समस्या होगी भी, तो उसका समाधान कर दिया जाएगा।

इसके अलावा भगवान राम की मूर्ति को लेकर चल रही राजनीतिक बयानबाजी पर भी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इस मुद्दे पर अनावश्यक विवाद पैदा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इन बयानों को भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर राज्य की विकास नीति, सुरक्षा रणनीति और राजनीतिक माहौल के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग