23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हम यहां नहीं टिकने देंगे गंदगी, क्योंकि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का होता है वास

हम यहां नहीं टिकने देंगे गंदगी, क्योंकि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का होता है वास

2 min read
Google source verification
Khwab completing school clean

Khwab completing school clean

नरसिंहपुर। यह बात सच है कि स्वच्छ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसी कड़ी में स्वच्छता को बरकरार रखने शासकीय माध्यमिक शाला चांवरपाठा के छात्रों की टीम प्रतिबद्ध है। इस टीम के द्वारा जहां परिसर में प्रतिदिन स्वयं प्रेरणा से स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। वहीं भोजन के पूवज़् साबुन से विधि पूवज़्क हैंडवाश किया जाता है। टीम की सदस्य छात्रा पूजा सेन बताती हैं कि शाला के छात्र स्वच्छता को लेकर इतने जागरूक हैं कि कक्षा नायक के चुनाव के दौरान स्वच्छता में सहयोग करने वाले छात्र को प्राथमिकता दी जाती है। हमारी टीम द्वारा प्रतिदिन छात्रों के नाखूनों की भी जांच की जाती है इतना ही नहीं हमारी स्कूल में कचरा प्रबंधन के लिए बहुत ही बेहतर व्यवस्था है। विद्यालय में सूखे एवं गीले कचरे हेतु अलग अलग नीले व हरे रंग की कचरा पेटी छात्रों ने अनुपयोगी वस्तुओं से स्वयं तैयार की है एवं स्कूल में जैविक खाद के लिए सीमेंट की एक टंकी है जिसमें पेड़ पौधों की पत्तियां एवं सूखी लकडिय़ां डाली जाती हैं। ज्ञात हो कि टीम के इस प्रयास से पूवज़् में विद्यालय को स्वयं जिला कलेक्टर द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।

स्कूल परिसर में ही बनाया किचिन गाडज़्न
शाला के प्रधान पाठक भगवान उपाध्याय बताते हैं कि स्वच्छता ब्रिगेड टीम के प्रयासों से स्कूल परिसर में ही एक सुंदर बगीचा विकसित किया गया है। जिससे जैविक सब्जियां जैसे लौकी, टमाटर, गिलकी, धनिया आदि सब्जियां भी प्राप्त होने लगी हैं।

टीम के सभी सदस्य हैं वलीज़् आटिज़्स्ट
ज्ञात हो स्कूल की यह स्वच्छता ब्रिगेड पूवज़् में वलीज़् आटज़् का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुकी है। वतज़्मान में जहां टीम के सदस्यों द्वारा सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, जल संरक्षण, स्वच्छता आदि क ा संदेश देते हुए स्लोगन लिखे जाते हैं। टीम के छात्रों ने यह स्लोगन शाला परिसर के अलावा, बरमान घाट, पुलिस चौकी आदि सावज़्जनिक स्थानों पर लिखे गये हैं। टीम में पूजा सेन, साक्षी किरार, लक्ष्मी मेहरा, अमित रिछारिया, आदशज़् लोधी, सुमित रैकवार आदि छात्र, छात्राएं शामिल हैं।