गाडरवारा। चैत्र नवरात्र पर पूरा नगर माता के विभिन्न रूपों की आराधना में लीन है। माता के भक्त तरह-तरह से आराधना कर रहे हैं। इसके तहत नगर के समीपी गांव छोटी बनखेड़ी स्थित श्री हनुमान वाटिका मंदिर के पंडा शिवकुमार ने अपने शरीर पर जवारे स्थापित किए हैं। जानकारी के अनुसार पंडा शिवकुमार ने बैठकी के दिन से ही अपने शरीर पर जवारे बोए हैं। 16 अप्रैल को कन्याभोज एवं भंडारे के साथ मां नर्मदा के ककराघाट पर जवारों का विसर्जन होगा। श्री हनुमान वाटिका मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शन करने दिन भर तांता लगा रहता है। मंदिर में प्रतिदिन रात्रि 8 बजे जस गीतों का आयोजन किया जा रहा है।