
सीएम शिवराज सिंह ने मंगलवार को तेंदूखेड़ा और गोटेगांव विधानसभा का चुनावी दौरा किया और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय चक्की के दो पाट हैं। जिनके बीच जनता और कांग्रेस पीस रही है। गोटेगांव में तो कांग्रेस दो प्रत्याशी ही पीस गए। हमें जनता की जिंदगी बेहतर बनानी है। इसलिए प्रत्येक परिवार को एक रोजगार की व्यवस्था करने का विजन तैयार किया है। लाड़ली बहना योजना आधी आबादी को न्याय देने की कोशिश है, जो रुकेगी नहीं।
वोट के साथ मांगे नोट: तेंदूखेड़ा के डोभी में सीएम ने वोट के साथ नोट भी मांगे। सीएम के आह्वान पर कुछ लोगों ने रुपए जमा कराए। मुख्यमंत्री शिवराज ने तुम तो ठहरे परदेशी, परदेशियों से न अंखिया मिलाना गीत की लाइनें गाकर समर्थन मांगा।
सागर में रोड शो
सागर. सीएम शिवराज ने मंगलवार को रोड शो किया। लोगों ने लगभग 59 स्थानों पर सीएम का स्वागत किया। महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना के लिए आभार जताया तो इस दौरान सीएम ने भी स्नेह जताया।
Updated on:
08 Nov 2023 07:36 am
Published on:
08 Nov 2023 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
