
छह साल बाद भी बस स्टैंड की 22 दुकानों की नहीं हुई नीलामी
नरसिंहपुर. वर्ष 2016 में नगर पालिका द्वारा स्टेशनगंज थाना के पास नवीन बस स्टैंड का निर्माण कराया गया था। यहां 78 दुकानों का भी निर्माण कराया गया था ताकि व्यापारियों को अपना व्यवसाय करने के लिए दुकानें मिल सकें और इन दुकानों की नीलामी से नगर पालिका को राशि मिल सके। 6 साल बाद भी इनमें से 22 दुकानों की अभी तक नीलामी नहीं हो सकी है। जिससे एक ओर जहां नपा को नुकसान हो रहा है। वहीं अब खाली दुकानें भी रखरखाव न होने से खराब होने लगी हैं। जानकारी के अनुसार नवीन बस स्टैंड शुभनगर में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने और बस यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा तीन जोन में दुकानों को निर्माण किया गया था। जिसमें जोन 1 में 12 दुकानें बनाई गईं, जबकि जोन 2 में 39 दुकानें व जोन 3 में 27 दुकानें बनाई गईं। यहां तीनों जोन की दुकानों को अलग अलग मूल्य पर नीलामी प्रक्रिया से आवंटित किया गया। जोन 2 की 39 दुकानों में से 21 दुकानें नीलाम नहीं हो सकीं।
दुकानों की कीमत ज्यादा होने से नहीं हो सकीं नीलाम
बताया गया है कि नगर पालिका ने इन दुकानों की कीमत 14-15 लाख रुपए रखी है, साथ ही मासिक किराया भी निर्धारित किया गया है। नपा ने इस दुकानों की नीलामी के लिए अब तक 5 बार निविदाएं जारी की लेकिन खरीददार नहीं मिले।
दुकानों की नीलामी के लिए 5 बार निविदाएं निकाली गईं थी, लेकिन अभी तक कोई दुकानदार सामने नहीं आया है। ये दुकानें थाना और बिजली विभाग कार्यालय के पिछले हिस्से में बनी हुई हंै।
उमेश पारे, राजस्व निरीक्षक नगरपालिका नरसिंहपुर
Updated on:
27 Dec 2022 11:38 pm
Published on:
27 Dec 2022 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
