
basant panchami
नरसिंहपुर. मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस वसंत पंचमी पर स्थानीय सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ढाई से 5 वर्ष के प्रथम प्रवेशित पाल्य पाल्या का पट्टी पूजन विद्यारंभ संस्कार कमल अनार टहनी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। यह संस्कार संगीत आचार्य राम शंकर पटेल पंडित अरुण दुबे, लखनलाल, गायत्री परिवार के लोगों की उपस्थिति में कराया गया ढाई से 5 वर्ष के प्रथम प्रवेश पाल्य, पाल्या के माता पिता ने विद्यालय हरित मंडप में हवन अनुष्ठान के बीच अनुष्ठान के बीच संस्कार कराया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनील कोठारी, व्यवस्थापक मदन खत्री कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र ममार सह सचिव गजेंद्र नायक, सदस्य सुनील कुमार साहू सुनंदा भट्ट अभिषेक नेमा शशिकांत मिश्रा प्रभारी प्राचार्य, प्रधानाचार्य कैलाश साहू, तुलसीराम पाराशर की उपस्थिति रही। सरस्वती के रूप में सज्जित सृष्टि साहू ने यथार्थ अनुभूति का बोध कराया, ज्योति जोशी आचार्य के मार्गदर्शन में मां सरस्वती वंदना आरती व गायन छात्राओं द्वारा किया गया इस अवसर पर पूर्व छात्रों व गणमान्य नागरिक सहित आचार्य परिवार हवन अनुष्ठान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व मां सरस्वती के वरद हस्त को प्राप्त करने की कामना की गई। सरस्वती विद्यालय में विराजमान मां सरस्वती का श्रंगार इस अवसर पर किया गया ।सरस्वती के रूप में सज्जित सृष्टि साहू ने यथार्थ अनुभूति का बोध कराया, ज्योति जोशी आचार्य के मार्गदर्शन में मां सरस्वती वंदना आरती व गायन छात्राओं द्वारा किया गया इस अवसर पर पूर्व छात्रों व गणमान्य नागरिक सहित आचार्य परिवार हवन अनुष्ठान कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व मां सरस्वती के वरद हस्त को प्राप्त करने की कामना की गई। सरस्वती विद्यालय में विराजमान मां सरस्वती का श्रंगार इस अवसर पर किया गया ।
Published on:
05 Feb 2022 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
