
roja iftar
नरसिंहपुर. रमजान के पवित्र माह में मुसलमान शबाब पुण्य की नीयत से जहां रमजान के रोजे रखना, नमाज कायम करना, पवित्र किताब कुरान की तिलावत करना, गरीबों और मुहताजों को सदका, जकात और खैरात आर्थिक दान करने जैसे काम अंजाम देता है तो वहीं इसी शबाब की प्राप्ति के लिए रोजेदारों का रोजा खुलवाना खाना खिलाना इस्लामी दृष्टिकोण से रोजा इफ्तार कहलाता है। सांकल रोड, वर्धमान सिटी स्थित नैमत अल कौशर मस्जिद में रोजा इफ्तार का एहतेमाम किया गया। जिसमें इस मौके पर शहर के तमाम स्थानों से अधिक से अधिक लोगों ने शिरकत की। रोजा इफ्तार के बाद सभी ने मस्जिद में नमाज पढ़ी और अमन चैन के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद खाने का इंतेजामात किया गया था जिसमें सभी लोगों ने हिस्सा लिया।
----
अग्रिरोधक दिवस पर दी आगजनी से बचाव की जानकारी
नरसिंहपुर. शासकीय पीजी महाविद्यालय नरसिंहपुर में प्राचार्य डॉ.आलोक तिवारी के निर्देशन में अग्निरोधक दिवस मनाया गया। इसके अन्तर्गत अग्निरोधक उपायों पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर कायक्रम संयोजक डॉ. मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं होती हैं, उनसे निपटने के लिए आधुनिक उपायों से तैयार रहना चाहिए। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गजराज सिंह मर्सकोले ने कहा कि ग्रीष्मकाल में आग लगने पर आग बहुत जल्दी फैलती है उसे रोकने या कम करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था हो तथा आधुनिक यंत्र जैसे अग्निशामक फायर ब्रिगेड अग्निशमन दल की व्यवस्था से हम सभी को तैयार रहना चाहिए। पेट्रोलियम या बिजली से आग लगने पर पानी का प्रयोग नहीं करना चाहिए बल्कि रेत या कुचालक चीजों का इस्तेमाल कर आग को बुझाने का प्रयास करना चाहिए जिससे आग पर नियंत्रण किया जा सके। निबंध प्रतियोगिता में राधा लोधी ने प्रथम स्थान पवन चढार ने द्वितीय एवं रिया मेहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ।
आगामी नेशनल लोक अदालत की जानकारी दी
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एमके शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी 14 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला नरसिंहपुर एवं समस्त तहसील विधिक समितियों गाडरवारा, तेदूखेड़ा एवं गोटेगांव में किया जाएगा। लोक अदालत में भी एनआई एक्ट 138, एमएसीटी, विभिन्न बैंकों एवं नगर पालिका, विद्युत विभाग, बीएसएनएल इत्यादि से संबंधित लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के साथ ही प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का भी निराकरण किया जाएगा जिससे पक्षकारों के धन व समय की बचत होगी ।
Published on:
18 Apr 2022 09:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
