उपस्थिति पंजी में मिली अनियमितताएं, स्टोर में पर्याप्त चादरों के बावजूद बेड पर मिलीं फटी चादरेंकर्मचारियों को लगाई फटकार भेजा कलेक्टर को प्रतिवेदन
नरसिंहपुर•Jun 05, 2019 / 06:44 pm•
ajay khare
SDM
गाडरवारा। बुधवार को नवागत एसडीएम राजेश शाह ने नायब तहसीलदार नितिन राय के साथ शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा का औचक निरीक्षण किया। जहां विभिन्न प्रकार की कमियां पाए जाने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। साथ ही एसडीएम ने कहा है कि निर्धारित समय अवधि में अस्पताल प्रबंधन अपनी कमियों को सुधारे, उनके द्वारा किसी अधिकारी को तैनात कर समय समय पर अस्पताल के निरीक्षण किए जाते रहेंगे। पांच जून को नायब तहसीलदार नितिन राय के साथ शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवारा में जब औचक निरीक्षण के लिए एसडीएम राजेश शाह पहुंचे तो यहां की व्यवस्थाएं देखकर उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कलेक्टर को भेजे प्रतिवेदन में उन्होंने अस्पताल की कमियों का उल्लेख करते हुए बताया है कि अस्पताल में संधारित उपस्थिति पंजी में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या प्रभारी अधिकारी डॉ बोहरे द्वारा आज दिनांक तक जांच नहीं की जाना पाया गया। माह जून 2019 की उपस्थिति पंजी में कुछ कर्मचारियों के बतौर उपस्थिति हस्ताक्षर अंकित होना नहीं पाए गए। वहीं उनके अवकाश के संबंध में भी कोई लेख अथवा दस्तावेज उपस्थिति पंजी में नहीं मिले। मौके पर उपस्थित मरीज शहजाद बेगम ने बताया कि उन्हे अस्पताल से चादर आदि नहीं मिले हैं। जो चादर उनके पास थी वह उनके द्वारा घर से लाई गई बताया, तो तत्काल स्टोर रूम का निरीक्षण करने पर पाया गया, पर्याप्त मात्रा में चादरें उपलब्ध होने के बावजूद मरीजों को प्रदान नहीं की गई हैं। वहीं अस्पताल में इलाज करा रहे कुछ मरीजों के बिस्तरों पर फटी हुई बेडशीट बिछी होना पाया गया। ड्यूटी रोस्टर 29 मई 2019 से 4 जून 2019 तक सूचना पटल पर चस्पा होना पाया गया। उसके बाद का ड्यूटी रोस्टर नहीं था जिसके लिए जिम्मेदार प्रभारी अधिकारी रश्मि कोष्ठा जो कि अपना प्रभार किसी अन्य को दिए बिना ही अवकाश पर हैं, इसलिए आगामी रोस्टर तैयार नहीं हुआ। प्रतिवेदन आवश्यक कार्रवाई हेतु उन्होंने कलेक्टर को भेजा है। साथ ही उपस्थिति पंजी की छायाप्रति भी प्रतिवेदन के साथ भेजी गई है।
वहीं एसडीएम राजेश शाह ने बताया कि जब उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण तहसीलदार के साथ किया तो यहां अव्यवस्थाएं पाई गईं। उपस्थिति पंजी में कर्मचारियों के हस्ताक्षर अवकाश का उल्लेख अनुपस्थिति आदि दर्ज न होने से अनुशासनहीनता का पता चलता है कि लोअर स्टॉप पर अस्पताल प्रबंधन का किसी तरह कंट्रोल नहीं है। वार्ड में फ टी बेडशीट पाई गई। बीएमओ को कमियों की पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया है। एसडीएम ने यह भी कहा कि अब समय समय पर अस्पताल के अलावा विभिन्न विभागों के औचक निरीक्षण कम से कम सप्ताह में एक बार कराए जाते रहेंगे।
Hindi News / Narsinghpur / एसडीएम ने किया सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण