
Serious allegations: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता ने दो महिला कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को शिकायतकर्ता अपने पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और एसपी के नाम शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग की एक महिला कर्मचारी ने उसके घर पर ठहरने के दौरान उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। इतना ही नहीं, उक्त महिला ने उसे एक पुरुष के साथ अश्लील वीडियो दिखाते हुए देह व्यापार में शामिल होने का दबाव भी डाला।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी महिला कर्मचारी के एक अन्य महिला कर्मचारी के साथ समलैंगिक संबंध भी हैं। उसने शिकायत में यह भी बताया कि उक्त महिला ने उसे यह सुझाव दिया कि यदि वह भी उनके साथ मिल जाए तो अच्छा पैसा कमा सकती है। इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त महिला कर्मचारी चोरी-छिपे गर्भपात भी कराती है।
शिकायत में यह भी कहा गया कि जब उसने इस घटना के बारे में अपने पति, ग्राम सरपंच और अन्य लोगों को जानकारी दी, तो आरोपी महिला कर्मचारियों ने उसे धमकाया। धमकी दी गई कि यदि उसने इस बारे में किसी और से बात की तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और उसे व उसके पति को जान से मरवा दिया जाएगा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इन घटनाओं के पहले भी उसने और सफाई कर्मचारी ने कई बार आरोपी महिला कर्मियों के कमरे में आपत्तिजनक सामग्री देखी थी, जिसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया था। जनसुनवाई के दौरान पीड़िता अपने पति के साथ शिकायत लेकर आई थी। चूंकि यह महिला से जुड़ा अपराध था और मामला करेली थाना क्षेत्र का था, इसलिए करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
मनोज गुप्ता, एसडीओपी नरसिंहपुर ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अनिल पटेल, बीएमओ चीचली ने इस मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई और कहा कि वह मामले की जानकारी लेकर ही कोई टिप्पणी कर सकते हैं। फिलहाल, प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही इस प्रकरण पर आवश्यक कदम उठाए जाने की संभावना है।
Published on:
02 Apr 2025 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
