1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शक्ति स्वरूपा जगदम्बा का इकलौता मंदिर है, शक्तिधाम पलोटनगंज

शक्तिधाम में विराजी हैं शक्ति माता

2 min read
Google source verification
Shaktidhaam

Shaktidhaam

गाडरवारा। नगर एवं संभवत: जिले का इकलौता शक्तिमाता का मंदिर पलोटनगंज स्थित शक्तिधाम दरबार है। यहां लाखों रुपए की लागत से श्रीयंत्र के गुंबद वाले आकार में भव्य मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। बताया जाता है कि मंदिर में विराजित करने जनसहयोग से लगभग 15 लाख रुपए की लागत से राजस्थान के जयपुर से मां की विशाल मनमोहक प्रतिमा लाकर स्थापित की जाएगी। वर्तमान में मंदिर की प्राचीन प्रतिमाएं सिंहवाहिनी माता एवं शक्तिमाता की प्रतिमाएं मंदिर के पीछे स्थित चबूतरे पर विरामान हैं। शक्ति माता के मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा आरती पूजन अर्चन किया जाता है। वहीं नवरात्रि के अवसर पर यहां की छटा निराली रहती है। मातारानी को जल ढारने सुबह से से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं शाम को दीपदान करने मानो होड़ सी लगी रहती है। बता दें बरसों पूर्व से शक्तिधाम चौराहे पर पेड़ के नीचे मढिय़ा में मां की प्राचीन प्रतिमाएं स्थापित थीं। बाद में जनसहयोग से एक भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लेकर प्रतिमाओं को वर्तमान चबूतरे पर प्रतिस्थापित किया गया। शक्तिधाम मंदिर न केवल धार्मिक आस्था वरन अनेक प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र है। यहां परिसर में दानदाताओं द्वारा स्थापित बैंचों पर दिन भर अनेक लोग बैठे रहते हैं। शक्ति माता के जयकारे रोजाना केवल यहीं लगते हैं। जिनसे श्रद्धालुओं के मन में एक नई शक्ति स्फू र्ति एवं भक्तिभाव का संचार होता है। यहां प्रतिवर्ष शारदेय नवरात्रि पर दुर्गा प्रतिमा एवं जवारों की स्थापना की जाती है। इस दौरान अनेक प्रकार के कार्यक्रम रोजाना संचालित होते हैं। जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साह से भाग लेते हैं। ज्ञात रहे कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यह तहसील का सबसे भव्य एवं विशाल देवी मंदिर होगा। अभी मंदिर को सुंदर कांच के टुकड़ों से सजाया जा चुका है। वर्तमान में देवी को जल ढारने एवं आरती करने अनेकों श्रद्धालु आ रहे हैं।