
Issue of dazzle is lodged, farmers may be arrested in the meeting, arrests
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के आह्वान पर मंगलवार को वृहद किसान महोत्सव के आयोजन में शामिल होने के लिए किसान आए थे। इस दौरान गांधी चौराहा पर एकत्र भीड़ का नेतृत्व कर रहे किसानों के विरूद्ध चकाजाम का मामला कोतवाली में दर्ज किया गया है। आज शुक्रवार को प्रशासन के आश्वासन पर किसानों व संबंधित विभागों के अधिकारियों के मध्य बैठक होना तय है। ऐसे में किसानों का नेतृत्व करने वालों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि कोतवाली में मंगलवार को हुए प्रदर्शन के बाद मौजूद 8-10 लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। इनकी तस्दीक फोटो व वीडियो के माध्यम से की जाएगी। वर्तमान में अज्ञात लोगों के विरूद्ध भादंवि की धारा 341, 147, 188 के तहत यह मामला दर्ज है।
इस संंबंध में आशंका कुशंका के चलते राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष एकम सिंह पटैल ने कहा कि किसान महोत्सव के लिए अनुमति के बाद शांतिपूर्ण ढंग से टे्रक्टर ट्राली लेकर किसानों के दल जनपद मैदान जा रहे थे, लेकिन प्रशासन द्वारा बेरीकेट लगवाकर वाहनों को रोका गया जिससे वहां पर कुछ समय के लिए आवागमन अवरूद्ध हो गया। इसमें पुलिस द्वारा कार्रवाई कर चकाजाम का मामला दर्ज किया गया है, यह सर्वथा अनुचित है। पटैल ने कहा कि यदि वाहनों को सीधे जनपद मैदान जाने दिया जाता तो यह स्थिति ही नहीं बनती। पटैल ने कहा कि वे प्रतिनिधि मंडल के साथ आज शुक्रवार को तय बैठक में शामिल होने आएंगे।
बकरी को बचाने के चक्कर में करंट से ग्रामीण की मौत
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सुपला में एक ग्रामीण की करंट लगने की वजह से मौत हो गई। अस्पताल चौकी से मिली जानकाीर के अनुसार ग्राम सुपला निवासी रामप्रसाद पिता भावसिंह ढीमर 45 वर्ष को करंट लगने की वजह से अस्पताल लाया गया था, जिसे डाक्टर ने मृत घोषित किया। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि घर में बिजली का तार टूटकर गिर गया था जिसकी चपेट में घर में बंधी बकरी आ गई। जिसके चिल्लाने पर ग्रामीण ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने 174 जाफौ के तहत मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
Published on:
20 Sept 2018 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
