19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरसिंहपुर में टैंकर के साथ जिंदा जल गए दो लोग

एमपी के नरसिंहपुर में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। यहां ज्वलनशील पदार्थ से भरा एक टेंकर धू-धूकर जल गया। टैंकर हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। एक राहगीर ने घटना का वीडियो भी बनाया जोकि सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश भी शुरू की गई। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
nrs_tanker.png

नरसिंहपुर में भीषण रोड एक्सीडेंट

एमपी के नरसिंहपुर में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। यहां ज्वलनशील पदार्थ से भरा एक टेंकर धू-धूकर जल गया। टैंकर हादसे में दो लोग जिंदा जल गए। एक राहगीर ने घटना का वीडियो भी बनाया जोकि सोशल मीडिया में वायरल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश भी शुरू की गई। पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है।

यह भीषण हादसा नरसिंहपुर और सिवनी जिले की सीमाओं के पास हुआ।
नरसिंहपुर जिले में खापा के पास नेशनल हाईवे पर ज्वलनशील पदार्थ से भरा टैंकर पलट गया। नीचे गिरते ही टैंकर में आग लग गई और पूरा टैंकर जल गया। आग इतनी भीषण थी कि इसमें सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति को संभलने का मौका तक नहीं मिला। ये दोनों आग की लपटों में घिर गए और जिंदा जल गए।

सूचना मिलते ही मुंगवानी पुलिस मौके पर पहुंची। मुंगवानी के थाना प्रभारी मुकेश बिसेन के अनुसार टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ था, इसलिए आग लगी और तेजी से फैल गई। आग की भयंकर लपटों के कारण कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। हादसे में दो लोगों के जिंदा जलने की सूचना है।

टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने से पास जाने से लोग डर रहे - आग बुझाने के लिए नरसिंहपुर की दमकल बुलाई गई थी। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल आग पूरी तरह बुझने का इंतजार किया जा रहा है। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ होने से पास जाने से लोग डर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: इंदौर में 50 हजार रोजगार के साथ कर्मचारियों को मकान भी देगी कंपनी