
नरसिंहपुर. वेलेंटाइन वीक यानि प्यार का हफ्ता..तो चलिए प्यार के इस हफ्ते में आपको एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं जिसकी चर्चा जोरों पर है। ये अनोखी प्रेम कहानी है नरसिंहपुर के एक मैना और एक तोता की..पड़ोसियों के घर पले बढ़े इन तोता मैना की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। मैना जब भी तोते को देखती तो चहकने लगती, शर्माती और तोता जब मैना को देखता तो उसके हाव ही बदल जाते। अगर दो चार दिन भी एक दूसरे के दीदार न होते तो दोनों का व्यवहार बदल जाता। दोनों ही परिवारवालों ने दोनों के प्यार को पहचान लिया और वेलेंटाइन वीक में इनकी बड़ी ही धूमधाम से शादी कराई।
लव बर्ड्स की अनोखी लव स्टोरी
तोता-मैना के प्यार और शादी का ये मामला नरसिंहपुर के पिपरिया रांकई गांव का है। जहां रहने वाले गोविंद विश्वकर्मा के घर चिंटू-मिंटू नाम के दो तोते हैं और उनके ही पड़ोस में रहने वाले रामस्वरूप परिहार के घर पर रिंकी-पिंकी नाम की दो मैा। पड़ोसी होने के कारण दोनों के परिवार के सदस्य अक्सर अपने अपने तोतों और मैनाओं को पिंजरे में लेकर एक दूसरे के घर पर जाते थे और यहीं से शुरु हुई तोते मिंटू और मैना रिंकी की अनोखी लव स्टोरी। एक दूसरे के सामने आते ही दोनों के हाव भाव बदल जाते दोनों चहकने लगते। उनके इस व्यवहार को रामस्वरूप के परिवार की बुजुर्ग सदस्य ने देखा तो वो पूरा मांजरा समझ गईं और उन्होंने कुछ दिन पहले दोनों की शादी कराने की बात कही। लेकिन शुरुआत में तो दोनों ही परिवारों के सदस्यों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और एक बार मिंटू (तोता) और रिंकी (मैना) को एक दूसरे से कुछ दिनों के लिए अलग कर दिया। अलग होने के कारण दोनों का व्यवहार बदल गया तो वो भी दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए।
धूमधाम से हुई शादी
तोता-मैना के प्यार का एहसास होने के बाद रामस्वरूप और गोविंद विश्वकर्मा ने दोनों की शादी कराने का सोचा। धूमधाम से शादी की बात तय हुई, मैना रिंकी की लगुन तोते मिंटू के घर आई, लगुन में पांच हजार एक रुपए, कपड़े व मिठाई भेजे गए। इसके बाद धूमधाम से तोते मिंटू की बारात गोविंद विश्वकर्मा के घर से मैना रिंकी के घर के लिए निकली। इस बारात में गांव के लोग भी शामिल हुए और नाचते गाते हुए तोते की मैना को लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान करीब 250 लोगों का भोज भी हुआ और शादी की रस्में होने के बाद विदाई की रस्म हुई।
देखें वीडियो- बाघ-बाघिन की 'तकरार' का वीडियो
Published on:
09 Feb 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
