29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में जहां भी रहो प्रेम से रहो- मोहन भागवत

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत यहां बरमानखुर्द स्थित शारदा मंदिर में नर्मदा परिक्रमा कर रहे महामंडलेश्वर ईश्वरानन्द महाराज उत्तम स्वामी से मिलने पहुंचे ।

less than 1 minute read
Google source verification
mohan_bhagwat.jpg

rss mohan bhagwat

नरसिंहपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत यहां बरमानखुर्द स्थित शारदा मंदिर में नर्मदा परिक्रमा कर रहे महामंडलेश्वर ईश्वरानन्द महाराज उत्तम स्वामी से मिलने पहुंचे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत देश भूमि पुण्य भूमि है, जहां भी रहो प्रेम और भक्ति के साथ रहो। इस देश के नागरिक बनकर रहो। भागवत ने कहा कि मैं स्वामी और 182 नर्मदा पथिकों का दर्शन कर कृतार्थ हो गया। संघ प्रमुख भागवत ने मंदिर के एक कक्ष में स्वामी से करीब आधा घंटा से ज्यादा तक एकांत में चर्चा की और यहां पूजन भी किया। भागवत रविवार की सुबह नागपुर जबलपुर ट्रेन से करेली पहुंचे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संघ पदाधिकारी के यहां कुछ देर रुकने के बाद बरमान खुर्द पहुंचे। यहां सबसे पहले उत्तम स्वामी महाराज से मुलाकात करते हुए पूजन किया। इसके उपरांत उत्तम स्वामी के साथ बाहर निकले और परिक्रमा करने वाले अन्य पथिकों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि भारत भूमि की महिमा अनिर्वचीय है। यहां से भागवत जबलपुर के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह,पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई,डॉ जितेंद्र जामदार सहित संघ और भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह,पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई,डॉ जितेंद्र जामदार सहित संघ और भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।