6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad Flight Crash: विमान दुर्घटना के 4 दिन बाद Air India के 112 पायलटों ने एकसाथ ले ली छुट्टी, जान लें वजह

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हो गई थी, जिसमें 260 लोगों की मौत हुई थी। संसद में बताया गया कि दुर्घटना के चार दिन बाद 112 पायलट एकसाथ छुट्टी पर चले गए थे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Mukul Kumar

Jul 25, 2025

Ahmedabad Plane Crash
Play video

Ahmedabad Plane Crash Image- IANS

एयर इंडिया की एआई171 फ्लाइट 12 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 33 सेकंड बाद क्रैश हो गई थी। इस भयावह हादसे में 260 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिनमें 229 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और 19 लोग जमीन पर थे।

अब मोदी सरकार ने इस मामले में नई जानकारी दी है। सरकार ने गुरुवार को संसद में बताया कि दुर्घटना होने के चार दिन बाद एयर इंडिया के लगभग 112 पायलट एकसाथ सिक लीव (छुट्टी) पर चले गए थे।

एयर इंडिया में काम करते हैं 1700 पायलट

बता दें कि एयर इंडिया में काम करने वाले पायलटों की संख्या लगभग 1,700 है। इसमें से औसतन लगभग 50 पायलट हर रोज बीमार होने की सूचना देते हैं और छुट्टी पर चले जाते हैं। सरकार ने कहा कि दुर्घटना के बाद कंपनी में सिक लीव के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि एयर इंडिया ने AI-171 दुर्घटना के बाद सिक लीव के मामले बढे हैं। 16 जून 2025 को कुल 112 पायलटों ने बीमार होने की सूचना दी और सिक लीव पर चले गए। जिनमें 51 कमांडर (P1) और 61 फर्स्ट ऑफिसर (P2) शामिल थे।

भाजपा सांसद ने पूछा था सवाल

बता दें कि भाजपा सांसद जय प्रकाश ने सदन में सवाल किया था कि क्या यह सच है कि फ्लाइट दुर्घटना के बाद, बड़े पैमाने पर एयर इंडिया के पायलटों ने बीमार होने की सूचना दी और छुट्टी पर चले गए? क्या सरकार ने उनके तनाव को कम करने के कोई ठोस कदम उठाए? इसके जवाब में मुरलीधर मोहोल ने यह प्रतिक्रिया दी।

मोहोल ने बताया कि शुरू में बीमार पड़कर छुट्टी लेने वालों की संख्या कम थी, लेकिन 16 जून को यह चरम पर पहुंच गई। डीजीसीए ने फ्लाइट क्रू और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स (एटीसीओ) के मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में पहले से ही एक मेडिकल सर्कुलर जारी कर रखा है, जो ऑपरेटरों (अनुसूचित और गैर-अनुसूचित) और डीजीसीए-पैनल वाले मेडिकल परीक्षकों के लिए दिशानिर्देश निर्धारित करता है।

दूसरी तरफ, सरकार ने भी मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों के प्रबंधन में मदद के लिए उड़ान चालक दल और एटीसीओ के लिए एक स्वतंत्र, अनुकूलित प्रशिक्षण कैप्सूल भी शुरू किया है।